Story in Hindi & English

IPL 2021: BCCI suspends IPL season 14 due to covid-19, four players tested positive
बीसीसीआई ने अनिश्चितकाल के लिए आईपीएल के मुकाबलों को किया स्थगित

इंडियन प्रीमियर लीग को लेकर एक बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है. बीसीसीआई ने आईपीएल सीजन 14 के आने वाले सभी मुकाबलों को अनिश्चितकाल तक स्थगित करने का फैसला किया है. जिसे कई सारे आईपीएल फैंस बहुत दुःखी है. हाल ही में कोलकाता नाइट राइडर्स के दो खिलाड़ियों समते कुल चार लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गए हैं. आपको बता दे आईपीएल सीजन 14 इस बार अपने देश में अलग-अगल शहरों में अब तक अच्छे से खेला जा रहा था. 

Grow fresh vegetables for summer in your home garden
गर्मी में अपने घर के बगीचें में उगाइये ये फ्रेश सब्जियां

 घर पर सब्जियां उगाने से दो फायदे होते है. पहला की हमें हरी और फ्रेश सब्जी खाने के लिए घर पर ही मिल जाती है और दूसरा गार्डन में समय बिताने से आपका हेल्थ ठीक रहता है. आप अपने घर के गमलों और होम गार्डन में कई सारी स्वास्थ्यवर्धक सब्जियां उगा सकते है. इसलिए आज हम आपको गर्मियों में कुछ बेहतरीन और आसानी से उगने वाले सब्जियों के बारे में बताने जा रहे है.

9 natural weed killer for home garden
होमगार्डन के घास-फूस को हटाने के लिए 9 प्राकृतिक उपाय

घर में होम गार्डन होना एक प्रकार का वरदान है क्योंकि घर का बगीचा आपको प्राकृतिक सौंदर्य की याद दिलाता है. साथ ही एक बेहतर और हेल्थी जीवनशैली के लिए स्वच्छ आबोहवा की जरूरत होती है. जो आपके बगीचे से आपको मिल सकता है. घर में छोटा-सा होम गार्डन होने के कई सारे फायदे होते हैं. जैसेः आपके मन को शांति मिलती है, स्ट्रेस कम होता है, हरी और ताजी सब्जियाँ मिल जाती है, बच्चों के लिए खेलने और बड़ों के बैठने के लिए बेहतर जगह होता है. 

Tips for growing best herbs in containers
गमले में उगाये जाने वाले काम के हर्ब्स

एक होम गार्डन का उतना ही फायदा होता है, जितना घर में एक डॉक्टर का. हमारे स्वस्थ जीवनशैली के लिए जरुरी होता है हमारा आस-पास का माहौल, हमारा खान-पान और रहन-सहन. इन तीनों में से अगर एक का भी बैलेंस बिगड़ा तो तुरंत ही उसका बुरा प्रभाव हमारे सेहत पर पड़ने लगता है और हम बीमार होने लगते है. ऐसे में जरुरी है कि हम एक स्वच्छ वातावरण में रहे, स्वास्थ्यवर्धक और ताजा भोजन के साथ एक बेहतर लाइफस्टाइल फॉलो करें. 

Why is it important to have a garden at home?
घर में छोटा-सा होम गार्डन क्यों होना चाहिए

अपने घर में हर कोई एक छोटा होम गार्डन जरूर बनाना चाहता है. हम में से कई सारे लोग ऐसे है जिन्हें पेड़-पौधे लगाने का बहुत शौक होता है. इसलिए आजकल लोग अपने फ्लैट में भी बाल्कनी को छोटा-सा गार्डन बना देते है. हर घर में एक छोटा-सा ही लेकिन होम गार्डन जरूर होना चाहिए. इसका बहुत फायदा होता हैं. इस समय मार्केट में कई सारी सब्जियां मिलती है लेकिन वो केमिकल युक्त होती है. 

Amazing heath benefits of spring onion
पत्ते वाले प्याज खाने से होते हैं गजब के फायदे

पत्ते वाला प्याज जिसे शहरों में स्प्रिंग ओनियन के नाम से जाना जाता है. खाने वाली पौष्टिक हरी सब्जियों में से एक है. इसमें कई सारे प्रोटीन्स, विटामिन्स, मिनरल्स पाये जाते हैं. इसमें विटामिन ए, सी, बी2, सल्फर, मैग्नीशियम, फास्फोरस, क्रोमियम, कॉपर, फाइबर पाया जाता है. जो स्वास्थ्य के लिए बहुत ही लाभदायक होता है. हरे प्याज में कैलोरी सबसे ज्यादा पाया जाता है जिससे शरीर में ऊर्जा बनी रहती है. इसका उपयोग साग और सब्जी बनाने में करते हैं. 

Health benefits of radish (mooli)
मूली नहीं है मामूली, जानिए इसके चमत्कारी फायदों के बारे में

मूली खाने में थोड़ी से कड़वी जरूर होती है लेकिन भारत के साथ-साथ एशिया के कई सारे देशों में इसे सलाद के रूप में खाया जाता है. मुख्यतः भारत में इसको ज्यादा अक्टूबर अंत और सर्दियों के शुरुआती महीनों में उगाया जाता है.

Mosambi (Sweet lime) juice is good for health
मौसंबी का जूस पीने से नहीं होती है ये बीमारियाँ

मौसंबी का जूस आप सभी ने कभी-कभी जरूर पिया होगा. बीमारी में डॉक्टर हमेशा मौसंबी का जूस ही पीने के लिए जोर देते हैं. कुछ लोगों को इस बात की जानकारी नहीं होती है कि मौसंबी का जूस सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है. इसलिए वो इसकी जगह पर अनार का जूस पीना ज्यादा पसंद करते हैं. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि मौसंबी का जूस पीने से आप कई सारे बीमारियों से सुरक्षित रहते हैं. मौसंबी की तीन खास प्रजातियां पायी जाती है, जुमैका, निवेला और माल्टा.

Surprising health benefits of coconut
नारियल के स्वास्थ्यवर्धक फायदों को जानकर चौंक जायेगे आप

नारियल खाने के साथ-साथ पूजा के लिए सबसे उत्तम फलों में ऐसे एक है. भारत में हिंदू धर्म के अनुसार नारियल का प्रयोग हर धार्मिक अनुष्ठान और पूजा पाठ में किया जाता है क्योंकि इसे बहुत ही पवित्र माना जाता है. भारत के हर हिस्से में नारियल बहुत ही आसानी पाया जाता है. नारियल का खाने स्वादिष्ट होने के साथ आपके स्वास्थ्य के लिए बहुत फायदेमंद होता हैं. इसके अंदर कई सारे विटामिन्स के साथ  आयरन, कैल्शियम और फास्फोरस पाया जाता है. जो हड्डियों के साथ-साथ ब्लड के लिए बहुत सही होता है. नारियल का उपयोग हम ज्यादातर कई सारे डिशेज को स्वादिष्ट और खूबसूरत बनाने के लिए किया जाता है. 

How to grow papaya tree in home garden
बगीचे में कैसे लगाये पपीते का पेड़

पपीता भारत में खाएं जाने वाले स्वादिष्ट और स्वास्थ्यवर्धक फलों में से एक है. जिसे हर कोई खाना बहुत पसंद करता है. पपीते का उपयोग कच्चे और पक्के दोनों रूपों में किया जाता है क्योंकि ये दोनों तरह से खाने योग्य होता है. कच्चे पपीते की सब्जी और मुरब्बा बनायख जाता है. तो वही पके पपीते को खाने के साथ,ब्रेकफास्ट या फिर इवनिंग स्नैक में खाया जाता है. पपीता स्वाद में मीठा होने के साथ पीलिया जैसी कई सारी बीमारियों में भी फायदेमंद होता है.

How to store potatoes
आलू को ख़राब होने से कैसे बचाएं

आलू एक हरफनमौला सब्जी है जो हर मौसम में और हर किसी सब्जी के साथ मिक्स करके बनाया जा सकता है. आलू से कई तरह के टेस्टी और हेल्थी डिशेज बनाये जाते हैं. जैसे, आलू की सब्जी, आलू टिक्की, आलू पराठा, दमआलू, आलू मटर, फ्रेंज फार्इज आदि. ये सभी डिश खाने में बहुत अच्छे होते हैं. साथ ही इनको बहुत आसानी से आप घर पर बना सकते हैं. आलू में कैल्शियम, प्रोटीन, आयरन, विटामिन बी6, सी, फास्फोरस, मैगजीन जैसे कई सारे पोषक तत्व पाये जाते हैं जो सेहतमंद होते हैं. 

How to stop puppy biting
Puppy को कटाने रखे दूर, डालिए ये अच्छे आदत

हर कोई आज घर में पिल्ला पालने का शौकीन हैं. बहुत लोगों को घर पर एक छोटा सा कुत्ते का बच्चा रखना पसंद होता है. इसलिए आज के समय में हर दूसरे घर में आपको ये बहुत आसानी से देखने को मिल जाते हैं. ये जितने क्यूट होते हैं उतने ही चंचल भी होते हैं. इनकी चंचलता से भरी हरकतें आपको इनके प्रति आकर्षित करते हैं. 

Miracle health benefits of fenugreek leaves (Methi)
पत्ते वाली मेथी की सब्जी खाने से होते हैं चमत्कारी लाभ

हरी मेथी सर्दियों के समय में बाजार में बिकती है. जिसका इस्तेमाल ज्यादातर लोग सब्जी बनाने के लिए ही करते हैं. मेथी की सब्जी खाने में स्वादिष्ट होती है. आप आलू मेथी की सब्जी और मेथी के पराठे भी बना सकते हैं. दोनों चीजें खाने एकदम बेहतरीन होते हैं. साथ ही हरी मेथी का सेवन करने से आप कई सारी बीमारियों से भी बचे रहते हैं. 

Health benefits of parwal (pointed gourd)
परवल खाने के स्वास्थ्यवर्धक फायदे

हर मौसम में आसानी से मिलने वाली सब्जियों में से परवल एक महत्वपूर्ण सब्जी हैं. हालांकि कई सारे लोगों को परवल खाना पसंद नहीं होता है. लेकिन परवल में कई सारे पोषक तत्व पाये जाते हैं जो आपके सेहत के लिए बहुत ही जरूरी होते हैं. ऐसे में परवल खाना बहुत जरूरी होता है. परवल को आसानी से किसी उपजाऊ जमीन पर उगाया जा सकता है. 

Surprising health benefits of amla (Indian gooseberry)
जानिए आंवला के औषधीय गुणों के बारे में

आंवला से आप सभी लोग आपने दैनिक जीवन में अच्छे से रूबरू होंगे. आंवला एक ऐसा फल है जिसका इस्तेमाल आप बालों से लेकर आचार, चटनी और मुरब्बे तक करते आये हैं. जिसकी वजह से आप में से कुछ लोग इसके चमत्कारी फायदों के बारे में जानते भी होंगे. लेकिन ऐसे कई सारे लोग और भी हैं जिन्हें आंवले के फायदों के बारे ठीक से कोई जानकारी नहीं है.