निकले हैं वो लोग
मेरी शख्सियत बिगाड़ने..
किरदार जिनके खुद के मरम्मत मांग रहे हैं..!
" खूबसूरत चेहरे पर जो मरते हो जनाब !
उसे मरना नहीं भटकना कहते हैं। "
रिश्ते
जब रूठने पर आ जाती हैं
तो अच्छाई भी
बुराई बन जाती हैं।
“वो तो अच्छा हुआ मुझे फर्क पड़ना बंद हो गया,वरना बेचारा बद्दुआओं का सबक लेते लेते थक जाता…”
“वो तो अच्छा हुआ मुझे फर्क पड़ना बंद हो गया,
वरना बेचारा बद्दुआओं का सबक लेते लेते थक जाता…”
“तुम्हारी सेल्फ रेस्पेक्ट ही तुम्हारी प्राथमिकता होनी चाहिए… फीलिंग्स और लोग तो आते जाते रहते है…!!”
“तुम्हारी सेल्फ रेस्पेक्ट ही तुम्हारी प्राथमिकता होनी चाहिए…
फीलिंग्स और लोग तो आते जाते रहते है…!!”
“वफादारी की बात सांप किआ नहीं करते वफादारी की बात सांप किआ नहीं करते,क्या कहा आपने, “मोहब्बत”अरे भाई,हम ऐसे पाप किया नहीं करते…”
“वफादारी की बात सांप किआ नहीं करते वफादारी की बात सांप किआ नहीं करते,
क्या कहा आपने, “मोहब्बत”अरे भाई,
हम ऐसे पाप किया नहीं करते…”