उनकी जुल्फों की खूबसूरती और बढ़ गई,
जब एक गुलाब उनके बालो में सज गई.
फूल गुलाब का भेज रहे है आपके लिए,
लबों से छूकर जान इसमें डाल दीजिए.
मैं चाहता था कि उस को गुलाब पेश करूँ वो ख़ुद गुलाब था उस को गुलाब क्या देता
मैं चाहता था कि उस को गुलाब पेश करूँ
वो ख़ुद गुलाब था उस को गुलाब क्या देता
फूलों की महक कलियों का शबाब हो तुम मेरे लिए गुलाब ही गुलाब हो तुम..
फूलों की महक कलियों का शबाब हो तुम
मेरे लिए गुलाब ही गुलाब हो तुम..
काँटों से घिरा रहता है,फिर भी गुलाब खिला रहता है…!!
काँटों से घिरा रहता है,
फिर भी गुलाब खिला रहता है…!!