कभी तो आसमां से चांद उतरे जाम हो जाए,
तुम्हारे नाम की इक ख़ूब-सूरत शाम हो जाए
व्रत रखा है मैंने बस एक प्यारी सी ख्वाइश के साथ,
हो लम्बी उम्र तुम्हारी और हर जन्म मिले हमें एक-दूसरे का साथ।
(करवा चौथ की शुभकामनाएं)
ख़ुद सारे दिन भूखी रहकर अपने पति के लिए
अच्छे स्वास्थ्य और लम्बी उम्र की कामना करने
वाली भारतीय नारी को दिल से नमन
Happy Karva Chauth
फूलों की महक कलियों का शबाब हो तुम मेरे लिए गुलाब ही गुलाब हो तुम..
फूलों की महक कलियों का शबाब हो तुम
मेरे लिए गुलाब ही गुलाब हो तुम..
समय रहते तुम होश में कैफ़ियत तलब करते तो अच्छा होताअलविदा कहने से पहले ख़ैरियत सोचते तो अच्छा होता.
समय रहते तुम होश में कैफ़ियत तलब करते तो अच्छा होता
अलविदा कहने से पहले ख़ैरियत सोचते तो अच्छा होता.