प्यार में अक्सर कम हो जाती है,
दोस्ती पर दोस्ती में प्यार कभी कम नहीं होता!
Dear Besties Suno
कितनी खुशनसीब हो तुम के तुम्हें
मुझ जैसी प्यारी और मासूम दोस्त मिली….
“तेरी दोस्ती के लिए अपना दिल तोड़ सकता हु
लेकिन अपने दिल के लिए तेरी दोस्ती नहीं तोड़ सकता।”
गुनाह करके सज़ा से डरते हैं, जहर पी के दवा से डरते हैं,
दुश्मनों के सितम का खौफ नहीं, हम तो दोस्तों की वफ़ा से डरते हैं |
दोस्ती ज़िन्दगी का खूबशूरत लम्हा है,
जिसे मिल जाये तन्हाई में भी खुश,
जिसे न मिले भीड़ में भी अकेला.
पलकों से रास्ते के काटे हटा देंगे,
फूलों को क्या हम अपना दिल बिछा देंगे।
टूटने ना देंगे अपनी दोस्ती को कभी,
बदले में हम खुद को मिटा लेंगे।।