बहुत उदास है कोई तेरे चुप हो जाने से,
हो सके तो बात कर लो किसी ना किसी बहाने से।
छोटी सी गलती के लिए ,
बड़ी सी माफी मांगते हैं,
आप बड़ा दिल रखके माफ कर दीजिए।
माफ कर दो मैं जब तक जिंदा रहूंगा,
उन बातों के लिए , मैं शर्मिंदा रहूंगा।
Sorry
सॉरी कहने का मतलब है।की आपके लिए दिल में प्यार है।अब जल्दी से हमें माफ कर दो ऐ सनम,सुना है आप बहुत समजदार हैं।Sorry My Love
सॉरी कहने का मतलब है।
की आपके लिए दिल में प्यार है।
अब जल्दी से हमें माफ कर दो ऐ सनम,
सुना है आप बहुत समजदार हैं।
Sorry My Love
तुम हंसते हो मुझे हंसने के लिए,
तुम रोटे हो तो मुझे रूले के लिए,
टीएम एक बार रूथ कर तो देखो,
मार जाएंगे तुम्हें मनाने के लिए।