दुनियादारी जब गद्दारी लगने लगती हैं,
जब बर्बाद ख़्वाबों का शहर हो जाता है,
तब माँ दुर्गा का दरबार नजर आता हैं.
नव दीप जलें, नव फूल खिलें,
रोज़ माँ का आशिर्वाद मिले,
इस नवरात्री आपको वो सब मिले
जो आपका दिल चाहता हैं। शुभ नवरात्रि।
शेरों वाली मैया के दरबार में दुःख -दर्द मिटाये जाते हैं
जो भी दर पर आते है शरण में लिए जाते हैं
जय माता दी
लक्ष्मी का हाथ हो,
सरस्वती का साथ हो,
गणेश का निवास हो,
और माँ दुर्गा के आशीर्वाद से,
आपके जीवन में प्रकाश ही प्रकाश हो…
शुभ नवरात्री..!!
“हॅप्पी नवरात्री”माँ दुर्गा आपको अपनी 9 भुजाओ से:1 बल2 बुद्धी3 ऐश्वर्य4 सुख5 स्वास्थ्य6 शांती7 यश8 निर्भीकता9 सम्पन्नताप्रदान करे…जय माता दी!
फूलों की महक कलियों का शबाब हो तुम मेरे लिए गुलाब ही गुलाब हो तुम..
फूलों की महक कलियों का शबाब हो तुम
मेरे लिए गुलाब ही गुलाब हो तुम..