कमाल की फनकारी है उसमें
वार भी दिल पे राज भी दिल पे
बहुत देर करदी तुमने मेरी धडकनें महसूस करने में..!
वो दिल नीलाम हो गया….. जिस पर कभी हकुमत तुम्हारी थी.!
गलत सुना था कि, इश्क आँखों से होता है….
दिल तो वो भी ले जाते है, जो पलकें तक नही उठाते….!!!!
एक चाहत थी तेरे साथ जीने की वरना मोहब्बत तो किसी से भी हो सकती थी!!!
खुले आसमान में छत पे सोने जैसा तेरा इश्क़ ...!!चांदनी की बाहों में चाँद के होने जैसा तेरा इश्क़...!!
जरूरते भी जरुरी है, जीने के लिये लेकिन,तुझसे जरूरी तो, जिंदगी भी नहीं'...