जितना प्यार है आपसे उससे और,
ज्यादा पाने को जी चाहता है,
जाने वो कौन सी खूबी है आपमें कि,
हर रिश्ता आपसे बनाने को जी चाहता है.
तुम कहती हो तेरी नियत में खोट है,
अब मैं क्या करू मेरी जान,
मेरी महबूबा ही इतनी 🔥Hot है.
सारी दुनिया के रूठ जाने की परवाह नहीं मुझे,
बस एक तेरा खामोश रहना तकलीफ देता है मुझे.
ज़ब खामोश आँखों से बात होती है,ऐसे ही मोहब्बत की शुरुआत होती है,तुम्हारे ही खयालो में खोये रहते है,पता नहीं कब दिन कब रात होती है.
चले गये है दूर कुछ पल के लिए,मगर करीब है हर पल के लिए,कैसे भुलायेंगे आपको एक पल के लिए,जब हो चुका है प्यार उम्र भर के लिए.
Tumhare ishq se bani hoon main ... pehle zinda thi ... ab jee rahi hoon main