Bachpan Shayari | Page: 1

Akansha Sharma
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images

एक बचपन का जमाना था, जिस में खुशियों का खजाना था. 

चाहत चाँद को पाने की थी, पर दिल तितली का दिवाना था.


Akansha Sharma
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images

बचपन में जहाँ चाहा हँस लेते थे, जहाँ चाहा रो लेते थे,

 और अब मुस्कान को तमीज चाहिए, और आंशुओं को तन्हाई.


Akansha Sharma
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images

भीगी हुयी जिंदगी की यही कहानी है, 

कुछ बचपन से नालायक था, बाकी आप सबकी मेहरबानी है.


W3mirchi Team
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images

वो बचपन भी क्या दिन थे मेरे..! 
न फ़िक्र कोई..न दर्द कोई..!! 
बस खेलो, खाओ, सो जाओ..! 
बस इसके सिवा कुछ याद नहीं..!

W3mirchi Team
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images

बचपन की कहानी याद नहीं..! 
बातें वो पुरानी याद नहीं..!! 
माँ के आँचल का इल्म तो है..! 
पर वो नींद रूहानी याद नहीं..!!

W3mirchi Team
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images

एक बचपन का जमाना था, 
जिस में खुशियों का खजाना था. 
चाहत चाँद को पाने की थी, 
पर दिल तितली का दिवाना था..

Page 2