Best Shayari Tehzeeb Hafi | तहज़ीब हाफी Shayari Page: 1

Akansha Sharma
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images
तू किसी और ही दुनिया में मिली थी मुझसे

तू किसी और ही दुनिया में मिली थी मुझसे

तू किसी और ही मौसम की महक लाई थी


डर रहा था कि कहीं ज़ख़्म न भर जाएँ मेरे

और तू मुट्ठियाँ भर-भर के नमक लाई थी

Akansha Sharma
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images
कौन तुम्हारे पास से उठ कर घर जाता है

कौन तुम्हारे पास से उठ कर घर जाता है

तुम जिसको छू लेती हो वो मर जाता है

Akansha Sharma
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images
जैसे तुमने वक़्त को हाथ में रोका हो

जैसे तुमने वक़्त को हाथ में रोका हो

सच तो ये है तुम आँखों का धोख़ा हो

Anurag Shukla
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images
Anurag Shukla
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images
मगर उसके घर का पता जानते हो?

तुम्हें हुस्न पर दस्तरस है बहोत, मोहब्बत वोहब्बत बड़ा जानते हो
तो फिर ये बताओ कि तुम उसकी आंखों के बारे में क्या जानते हो?

ये ज्योग्राफियाँ, फ़लसफ़ा, साइकोलोजी, साइंस, रियाज़ी वगैरह
ये सब जानना भी अहम है मगर उसके घर का पता जानते हो?

Anurag Shukla
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images
यार ये कैसा महबूब है?

घर में भी दिल नहीं लग रहा, काम पर भी नहीं जा रहा
जाने क्या ख़ौफ़ है जो तुझे चूम कर भी नहीं जा रहा।

रात के तीन बजने को हैं, यार ये कैसा महबूब है?
जो गले भी नहीं लग रहा और घर भी नहीं जा रहा।

Page 2