शिव के चरणों में है मिलते
सारे तीरथ चारों धाम,
करनी का सुख तेरे हाथों
शिव के हाथों में प्रणाम
Happy Sawan 2020
शिव की महिमा होती है अपरंपार,
जो सभी भक्तों का करती है बेड़ा पार।
चलो आओ जुड़ बैठे शिव के चरणों में,
मिल कर बांट लें हम भोले का यह प्यार।
Happy Sawan Month 2020
सावन के झूले पड़े
आ री सखी ! झूला झूलें
बगिया में पपीहा बोले
ना चिंता ना भय हो, भोले नाथ आपकी जय हो।
हँस के पी जाओ भांग का प्याला,
क्या डर हैं जब साथ हैं अपने त्रिशुल वाला।
आता हूँ महाकाल तेरे दर पे, अपना शिर्ष झुकाने को,
100 जन्म भी कम हैं भोले, अहेसान तेरा चुकाने को।