प्यार और विश्वास कभी मत खोना..
क्योंकि प्यार हर किसी से नहीं होता और
विश्वास हर किसी पर नहीं होता
वैसे तो मेरे चले जाने का कोई इरादा ना था
मगर रुकते भी कैसे जब तू हमारा ना था
जिस दिन आप जमीं पर आये
तब आसमान बी खूब रोया था
आखिर उसका आंसू थमते भी कैसे
उसने हमारे लिए अपना सबसे प्यारा
सितारा जो खोया था.
तेरी बेवफाई का सौ बार शुक्रिया,
मेरी जान छूटी…इश्क़-ऐ-बवाल से.
ये ना पूछ कितनी शिकायतें हैं तुझसे ऐ ज़िन्दगी,
सिर्फ इतना बता की तेरा कोई और सितम बाक़ी तो नहीं।
ये मोहब्बत के हादसे अक्सर
दिलों को तोड़ देते हैं !
तुम मंजिल की बात करते हो
लोग राहों में ही साथ छोड़ देते हैं !