Shayari In Hindi | शायरी हिंदी में Page: 1

Akansha Sharma
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images
Best 2 Line Shayari In Hindi

हजारो महफिल हैं लाखो के मेले हैं,

पर जहाँ तू नहीं वहाँ हम बिल्कुल अकेले हैं !

Akansha Sharma
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images
Best 2 Line Shayari In Hindi

बन कर रहेंगे एक दूजे के हम,


तुम हो हमारे हम तुम्हारे सनम !

Akansha Sharma
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images
Best Short Shayari In Hindi

इश्क है या कुछ और ये तो मुझे पता नहीं,

मगर मेरे दिल को जो सुकून तेरे होने से है,

वो किसी और से नहीं !

W3mirchi Team
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images

1. खुद की जान खतरे में डालना = शादी करना

2. आ बैल मुझे मार = पत्नी से पंगा लेना

3. दीवार से सिर फोड़ना = पत्नी को कुछ समझाना

4. चार दिन की चाँदनी वही अँधेरी रात = पत्नी का मायके से वापस आना

5. आत्महत्या के लिए प्रेरित करना = शादी की राय देना

6. दुश्मनी निभाना = दोस्तों की शादी करवाना

7. खुद का स्वार्थ देखना = शादी ना करना

8. पाप की सजा मिलना = शादी हो जाना

9. लव मैरिज करना = खुद से युद्ध करने के लिए योद्धा ढूंढना

10. जिंदगी के मज़े लेना = कुँवारा रहना

11. ओखली में सिर देना = शादी के लिए हाँ करना

12. दो पाटों में पिसना = दूसरी शादी करना

13. खुद को लुटते हुऐ देखना = पत्नी की मांग पूरी करना

14. शादी के फ़ोटो देखना = गलती पर पश्चाताप करना

15. शादी के लिए हाँ करना = स्वेच्छा से जेल जाना

16. शादी = बिना अपराध की सजा

17. बेगानी शादी में अब्दुल्ला दीवाना = दूसरों के दुःख से खुश होना

18. साली आधी घर वाली = वो स्कीम जो दूल्हे को बताई जाती है लेकिन दी नहीं जाती।

W3mirchi Team
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images

पलकों से रास्ते के काटे हटा देंगे,

फूलों को क्या हम अपना दिल बिछा देंगे।

टूटने ना देंगे अपनी दोस्ती को कभी,

बदले में हम खुद को मिटा लेंगे।।

W3mirchi Team
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images

आँखों में रहा दिल में उतर कर नहीं देखा

कश्ती के मुसाफिर ने समंदर नहीं देखा

पत्थर मुझे कहता है मेरा चाहने वाला

मैं मोम हूँ उसने मुझे छू कर नहीं देखा

Page 2