Story in Hindi & English

7 ways to get rid of dry skins
ड्राई स्किन से छुटकारा पाने के लिए जरूर अपनाएं ये तरीका

हेल्थी और ग्लोइंग स्किन की तमन्ना हर किसी को होती है. जिसके लिए आएं दिन आप न जाने कितने ब्यूटी प्रोडक्ट्स और क्रीम का इस्तेमाल करते हैं? स्किन को तरोताजा और खूबसूरत बनाने के लिए हम इसका खास ख्याल रखते हैं. लेकिन गर्मी में अक्सर आपकी स्किन ड्राई और बेजान हो जाती है. जिसके पीछे की वजह होती है तेज धूप और डिहाइड्रेशन. ऐसे में आपको अपने त्वचा की देखभाल करने के लिए इन तरीकों का इस्तेमाल करना चाहिए. 

Include these 7 foods in your meal, Stay fit and healthy
खाने में शामिल कीजिए ये 7 चीजे, रहेंगे संक्रमण से दूर

आजकल तेजी से संक्रमण फैलाने वाले बीमारियों की संख्या बढ़ती जा रही है. जिसके चपेट में बच्चे से लेकर बड़े तक रह कोई आ जा रहा है. कोरोना वायरस तो तबाही मचा ही रहा था कि अचानक से एक नई बीमारी फंगस भी आ गई. जिसके एक नहीं दो नहीं बल्कि तीन वैरिंट आ गए हैं. ब्लैक फंगस, व्हाइट फंगस और येलो फंगस. एक्सपर्ट्स के मुताबिक ये तीनों आपस में एक दूसरे से ज्यादा खतरनाक है. जिनकी वजह से लोगों की जान तक चली जा रही है.

Why do we celebrate international milk day?
जानिए क्यों मनाया जाता है वर्ल्ड मिल्क डे क्या है दूध पीने के फायदे

आज के दिन यानी 1 जून को पूरे विश्व में विश्व दूध दिवस के रूप में मनाया जाता है. दूध का इस्तेमाल हम दैनिक जीवन में साल के पूरे 365 दिनों तक करते हैं. हमारे सुबह की शुरुआत ही दूध की बनी स्वादिष्ट चाय पीकर होती है. तो वही रात में सोने से पहले एक गिलास दूध से ही दिन का अंत भी होता है.  दूध मानव जीवन का ही नहीं बल्कि इस सृष्टि के समस्त जीवित प्राणियों के लिए बहुत ही जरूरी होता है. दूध का आवश्यकता हर किसी को होती है. साथ ही दूध हमारे स्वास्थ्य के लिए लाभदायक होता है. इसमें कैल्शियम के साथ-साथ प्रोटीन भी पाया जाता है जो हमारी हड्डियों और शारीरिक विकास के लिए जरूरी होता है.

How to make vegan milks at home?
कैसे बनाते है वीगन मिल्क, जानिए इसका तरीका

वीगन मिल्क एक खास प्रकार का दूध होता है जो पौधों से बनाया जाता है. यह दूध पशुओं से प्राप्त किए जाने वाले दूध से बिल्कुल अलग होता है और एक्सपर्ट्स के अनुसार ये लोगों के लिए फायदेमंद भी होता है. इसे प्लांट बेस्ड मिल्क भी कहा जाता है क्योंकि ये पौधों से बनाया जाता है और इसका स्वाद भी अच्छा होता है. इसमें आम दूध के मुकाबले कम फैट पाया जाता है. आज के समय में देश से लेकर विदेशों तक वीगन मिल्क का इस्तेमाल तेजी से हो रहा है. वीगन मिल्क हेल्थ के लिए बहुत जरूरी होता है. वीगन मिल्क पेड़-पौधे से बनाया जाता है, जो बहुत ही आसानी कई तरह के पौधे से बनाया जाता है. जैसे बादाम के, काजू, सोया, मूँगफली, नारियल, राइस आदि से बनाया जाता है. 

How to remove smell of burnt milk quickly
किचन में जले दूध की स्मेल को कीजिए चुटकियों में गायब, जानिए ट्रिक्स

किचन घर का सबसे अहम हिस्सा है. दिन की शुरुआत से ही इसका उपयोग शुरू हो जाता है. सुबह के नाश्ते, दोपहर के लंच, शाम की चाय और फिर रात के डिनर तक हमेशा इसमें लोग काम करते रहते हैं. साथ ही ऐसे में किचन गंदा भी बहुत होता है. किचन में समय की कमी और देरी होने के डर से कुछ न कुछ गिरता ही रहता है. किचन में दूध दो अक्सर हर तीसरे घर में जल जाता है. ये बहुत ही आम बात है,हर रोज किसी न किसी के किचन में दूध तो जरूर जल जाता है. जिसकी वजह से किचन में जले हुए दूध की गंध फैल जाती है. 

Easy exercises which help you to reduce fat
खाना बनाते-बनाते कीजिए ये एक्सरसाइज, होगा मोटापा दूर

आज के समय में हेल्थी रहना और अपनी सेहत का ख्याल रखना बहुत जरूरी है. ऐसे में एक हेल्थी डाइट प्लान के साथ हमें योग और एक्सरसाइज भी करते रहना चाहिए.

ऐसा देखा गया है कि पुरुषों की तुलना में हेल्थ को लेकर महिलाएं ज्यादा लापरवाह हो गई हैं. एक तो वो खुद एक्सरसाइज करना नहीं चाहती और जो लोग चाहती है उनके पास घर के कामों से फुर्सत ही नहीं मिलता है. ऐसे में उनका स्वास्थ्य काफी प्रभावित होता है. बढ़ता वजन अपने साथ कई सारी खतरनाक बीमारियों को भी लेकर आता है. साथ ही आज के समय में कई सारी खतरनाक बीमारियां भी तेजी से फैल रही है. डायबिटीज से तो कई सारे लोग ग्रसित है. इसलिए जरूरी है कि अपने सेहत का ध्यान हर कोई रखे. 

4 Best flowers for your homegarden
सुंगध के साथ-साथ स्वास्थ्य के लिए भी लाभदायक होते है ये 4 फूल, जरूर लगाइए अपनी बगिया में

हर कोई चाहता है कि उसकी बगिया में रंग-बिरंगे मनमोहक खूशबूदार और खूबसूरत फूल लगे हैं. अगर बगीचे में फूल लगे होते हैं तो उसे देखकर दिन एकदम आनंदमय और सुंगध से भर जाता है. फूलों की सुंगध से न सिर्फ इंसान बल्कि देवताओं का भी हृदय प्रसन्नता से भर आता है. ऐसे कई सारे फूल हैं जो न सिर्फ सुगंध बल्कि कई सारी बीमारियों में संजीवनी की तरह काम करते हैं. जीवन में सुख-शांति और प्रसन्नता लाने के साथ फूल आपके दिमाग को भी शांत रखते हैं और घर का आंगन महकता रहता है. 

Top 5 immunity booster fruits
जानिए टॉप 5 इम्यूनिटी बूस्टर फलों के बारे में

हेल्थी लाइफस्टाइल हर कोई चाहता है. इसके लिए जरूरी होता है कि आपका खान-पान अच्छा हो. आप पोषक तत्वों से भरपूर चीजों का सेवन करना चाहिए. साथ ही योगाभ्यास भी करना चाहिए. तब जाकर आप एकदम फिट, हेल्थी और बीमारियों से दूर रहते हैं. इसलिए आज हम आपको 5  इम्यूनिटी बूस्टर फलों के बारे बताने जा रहे हैं जिसका इस्तेमाल करके आप अपनी प्रतिरोधक क्षमता बढ़ा सकते हैं. जिससे आप बीमारियों से दूर रहते हैं.

Homemade delicious and healthy litchi shake recipe
इस गर्मी के सीजन में पीजिए स्वादिष्ट और स्वास्थ्यवर्धक लीची का शेक जानिए बनाने का तरीका

आप लोगों ने गर्मियों में कई सारे ठंडे पेय पदार्थों का लुफ्त उठाया होगा, जो आपको गर्मी से राहत दिलाते हैं. गर्मी के मौसम में तेज धूप और परेशान कर देने वाली गर्मी से बचने के लिए जरूरी होता है कि कुछ स्वादिष्ट और ठंडे पेयजल मिल जाये. इसके लिए कुछ लोग ठंडा पानी पीते हैं, कुछ लोग ठंडा-ठंडा नींबू पानी, लस्सी, रूआफजा, शर्बत, शेक आदि का सेवन करते हैं. आप लोगों ने गर्मी में कई सारे शेक पीए होंगे जैसे, मैंगो शेक, बनाना शेक, अनानास का शेक, बादाम शेक,खजूर का शेक, आदि.

Save these foods in summer
गर्मी में इन चीजों को जरूर बचाएं नहीं हो जाते हैं खराब

गर्मी में चीजें बहुत जल्दी खराब होने लगती है. ऐसे में सब्जियाँ, फल आदि जल्दी खराब हो जाती है. इसलिए जरूरी है कि हम इनको सुरक्षित रखें. फ्रिज में इन चीजों को स्टोर करके रखने से ये खराब नहीं होते हैं. फ्रिज में वातावरण बहुत ही ठंड होता हैं जिसकी वजह से ये चीजें खराब होने बच जाते हैं.

Use homemade litchi face-pack for tanning skin
त्वचा पर निखार लाने और टैनिंग को दूर करने के लिए तैयार कीजिए लीची का फेस पैक

गर्मियों में अपनी त्वचा का ख्याल रखना सबसे मुश्किल काम होता है क्योंकि तेज धूप, पसीना आदि की वजह से स्किन इंफेक्शन के साथ-साथ टैनिंग भी होने लगती है. टैनिंग से बचने के लिए कई सारे लोगों गर्मियों में फेसपैक और हर तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं. इसलिए आज हम आपको एक खास प्रकार के फेस पैक के बारे में बताने जा रहे हैं जो लीची से बनता है. 

Mustard oil helps in hair loss problems
खाने से लेकर आपके बालों तक के लिए फायदेमंद है सरसों का तेल

पुराने समय से ही भारत के अलग-अलग हिस्सों में सरसों के तेल का इस्तेमाल खाने की चीजों के लिए किया जाता रहा है. सरसों का तेल शुद्ध और स्वास्थ्यवर्धक होता है. जिसका इस्तेमाल सब्जी बनाने से लेकर पूडियां, पनीर, पराठा आदि बनाने में किया जाता है. साथ ही सरसों के तेल का इस्तेमाल लोग बालों के लिए भी करते हैं. 

4 drinks which helps in skin problems
गर्मियों में इन 4 चीजों के पीने से चेहरे पर आता है निखार, जानिए इनके बारे में

गर्मी में बहुत ही जल्दी हमारा शरीर डिहाइड्रेशन का शिकार हो जाता है. जिसकी वजह से हमारी एनर्जी चली जाती है. थका हुआ फील करते हैं. ऐसे में हमें कुछ ऐसी चीजों को पीना चाहिए जो हमें तुरंत फ्रेश और तरोताजा फील करा दे. साथ ही गर्मी में आपके स्किन की भी निखार चली जाती है. ऐसे में उनका भी ख्याल रखना बहुत जरूरी होता है. 

Home remedies to get rid of dandruff naturally
डैंड्रफ की समस्या से पाइए छुटकारा, जानिए ट्रिक्स

काले, घने और खूबसूरत बालों की चाह हर किसी को होती है लेकिन इन बालों में छुपे डैंड्रफ आपका इंप्रेशन कभी भी और किसी के भी सामने डाउन कर सकते हैं. कई सारे लोग बालों में डैंड्रफ यानी रूसी की समस्या से परेशान हैं. बालों में डैंड्रफ होने के कई कारण हो सकते हैं लेकिन सबसे बड़ा कारण होता है गंदगी. गंदे बालों में डैंड्रफ जल्दी हो जाते हैं और उनसे बचने के लिए जरूरी है कि आप अपने बालों को अच्छे से शैंपू से धुलते रहिए. 

5 Home remedies to get rid of sun tanning
सनटैन से छुटकारा पाने के लिए अपनाए ये 5 घरेलू चीजें

तेज गर्मी की वजह से अक्सर लोगों की स्किन काली पड़ने लगती है. उसका निखार छिपने लगता है जिसे हम लोग सनटैन या टैनिंग के नाम से जानते हैं. गर्मी में सूरज की तेज किरणों की वजह से हमारा स्किन इससे जल्दी प्रभावित हो जाता है. जिसकी वजह से स्किन की नमी चली जाती है और धीरे-धीरे उसकी निखार भी खोने लगती है. चेहरे की बिगड़ती रंगत को ठीक करने के लिए जरूरी होता है कि हम अपनी त्वचा पर इन चीजों की मदद से मालिश करें.