Good Morning Shayari.
इस कदर हम उनकी मोहब्बत में खो गये,
बस एक नजर पड़ी और हम उनके हो गये.
इस से पहले कि बे-वफ़ा हो जाएँ
क्यूँ न ऐ दोस्त हम जुदा हो जाएँ
लड़कियाँ इश्क़ में कितनी पागल होती हैंफ़ोन बजा और चूल्हा जलता छोड़ दिया।
तुम क्या जानो उस दरिया पे क्या गुजरीतुमने तो बस पानी भरना छोड़ दिया।