बीते साल के बाद फिर से रोज डे आया है,
मेरी आँखों मे सिर्फ तेरा ही सुरूर छाया है,
जरा तुम आकर तो देखो एक बार,
तुम्हारे इंतजार मे पुरे घर को सजाया है…
Happy Rose Day!
किसी फूल में उतनी ख़ुशबू नहीं,
जितना मुझमें तुम महकते हों,
हैप्पी रोज डे
एक गुलाब याद आता है,
जब यार मेरा मुस्कुराता है!
Happy Rose Day
चला जा SMS गुलाब बन के,होगी सच्ची दोस्ती तो आएगा जवाब,अगर ना आये तो मत होना उदास,बस समझ लेना की मेरे लिए वक्त नही था उनके पास |
एक रोस उनके लिएजो मिलते नही रोज़-रोज़,मगर याद आते है हर रोज़ |
मेरा हर ख्वाब आज हकीकत बन जाये,
जो हो बस तुम्हारे साथ ऐसी ज़िन्दगी बन जाये,
हम लाये लाखो में एक गुलाब तुम्हारे लिए,और ये गुलाब मोहब्बत की शुरुआत बन जाये |