पहले प्यार के लिए दिल जिसे चाहता है,वो हमे मिले या ना मिले दिल पे राज हमेशा उसी का होता है..!!
प्यार सच्चा होना चाहिए,फिर वह पहला हो, या आखरी। 000
फिर वह पहला हो, या आखरी।
तू मुझ में पहले भी थी तू मुझ में अब भी है
पहले मेरे लफ्जों में थी अब मेरी खामोशियों में है
ऐसा नहीं था की दिल में तेरी तस्वीर नहीं थी,बस इतना समझ लो कीहाथो में तेरे नाम की लकीर नहीं थी....
मैंने कहा था मुझे अपने दिल में रहने दो...क्योकि बेघर बच्चा आवारा हो जाता है..
तलाश मेरी थी और भटक रहा था वो,
दिल मेरा था और धड़क रहा था वो,प्यार का तालुक भी अजीब होता है,आंसू मेरे थे सिसक रहा था वो..