Story in Hindi & English

Clever Rabbit Story
चालक ख़रगोश

एक जंगल में एक ख़रगोश रहता था, वो बहुत ही चालक था, इसलिए हर जानवर उससे मदद माँगने चले आते थे. एक दिन जंगल के राजा ने सभी जानवरों को अपने पास बुलाकर कहा, मैं तुम सबका राजा हूँ और इसलिए तुम सबको मेरे हर हुकुम को मानना ही होगा. आज से तुम सभी में से एक जानवर खुद ही मेरी गुफ़ा के बाहर आ जायेगा और मेरा खाना बनेगा. सभी जानवरों से उसकी डर की वजह से उसकी बात मान ली.

The Great Teacher Akbar-Birbal story
महान शिक्षक

आगरा में एक सेठ रहता था जिसका नाम था लाला किरोड़ीमल वो बहुत ही लालची और कंजूस था. एक दिन उनकी पत्नी ने उनसे कहा कि आप मुझे एक स्वर्ण मुद्राएं दे दीजिये मैं खाने की सामग्री लेने जा रही हूँ. लाला ने कहा, अरे भाग्यवान इतना ज्यादा पैसा सिर्फ खाने पर ही नहीं ख़र्च करना चाइये. तभी घर की रसोई से कुछ टूटने की आवाज़ आई. दोनों घर के अंदर गए तो देखा की उनके बेटे घर में घी का घड़ा तोड़ दिया था. लाला जी को गुस्सा आ गया और उसको डाँट कर बाहर भगा दिया. 

Why Marijuana is harmful for you?
गांजा आपके लिए क्यों ख़तरनाक हैं?

गांजा पीना भारत में साल 1985 से पहले वैध था, इसे पीने वाले को किसी भी प्रकार के सजा की कोई प्रावधान नहीं था. लेकिन साल 1985 में राजीव गाँधी की सरकार बनने के बाद इसको अवैध घोषित कर दिया गया और एन सी बी यानी नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो का गठन किया गया और इसका सेवन करने वालों को जेल में डाला दिया जाने लगा. गांजे को हिन्दू धर्म के अथर्व वेद में चार सबसे उपयोगी पौधों में से एक माना जाता हैं. 

According to the Paranormal society experts Annabelle Doll story is real!
पैरानॉर्मल सोसाइटी एक्सपर्ट के अनुसार Annabelle Doll सच में भूतिया है

आप सभी ने अपने बचपन में ढ़ेर सारे क़िस्सों और कहानियों में भूत-प्रेतों और शैतानों के बारे में सुना या पढ़ा होगा. लेकिन वो सब ज्यादातर काल्पनिक होते है. मगर आपको जानकार हैरानी होगी अमेरिका के म्यूजियम में एक गुड़िया रखी हुई है जो सच में भूतिया है. उसके अंदर शैतानी ताकते है. ऐसा हम नहीं कह रहे बल्कि ये एक हक़ीक़त है और भूत-प्रेतों पर रिसर्च करने वाले पैरानॉर्मल सोसाइटी के एक्सपर्ट का ऐसा कहना है कि ये गुड़िया असल में शैतानी गुड़िया है. आप सभी ने इस पर आधारित कई सारी फ़िल्में भी देखी होंगी, जैसे Annabelle, The Conjuring और Hunted Doll. 

The Devils Bible written by a Devil? Codex Gigas
दुनिया की एक ऐसी किताब जिसे खुद शैतान ने लिखा है, '' डेविल्स बाइबिल''

हम सदियों से शैतान और देवताओं की कहानियाँ सुनते हुए बड़े हुए है. जिनमें से कुछ कहानी रियल है तो कई सारी काल्पनिक, लेकिन क्या आपको पता है? इस दुनिया के एक कोने में एक ऐसा किताब है जिसे खुद शैतान ने लिखा है? क्यों चौंक गए ना! ये कोई कल्पना नहीं हैं बल्कि सच में एक ऐसी किताब है जिसे शैतान ने लिखा है. इसका नाम है डेविल्स बाइबिल या इसे कोडेक्स गिगास के नाम से भी जाना जाता हैं. ईसाईयों का धर्म ग्रन्थ बाइबिल के बारे में आप सभी जानते है लेकिन क्या आप इस डेविल बाइबिल के बारे में जानते है?

Ind vs Eng: Virat Kohli made run in Mark Wood Over
Ind vs Eng: कोहली ने इंग्लैंड के सबसे खतरनाक गेंदबाज मार्क वुड की लगा दी क्लास

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए तीसरे टी20 मुकाबले में भले ही टीम इंडिया हार गई हो लेकिन इंडियन टीम के कप्तान विराट कोहली ने इंग्लैंण्ड के सबसे खतरनाक माने जाने गेंदबाज मार्क वुड की जमकर क्लास लगा दी. उन्होंने महज 46 गेंदों पर 77 रन बनाकर एक कप्तानी पारी खेली.

Ind vs Eng: Virat Kohli breaks Sachin Tendulkar big record
Ind vs Eng: कोहली ने फिर तोड़ा सचिन तेंदुलकर का ये बड़ा रिकॉर्ड, धोनी और द्रविड़ से भी निकले आगे

इंडियन टीम के कैप्टन विराट कोहली ने इंग्लैंड और इंडिया के बीच चल रहे टी20 मुकाबले के तीसरे मैच में उन्होंने नाबाद 77 रन की एक कप्तानी पारी खेली जिसके बाद ने भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 157 रन का लक्ष्य दिया. लेकिन इंग्लैंड ने लक्ष्य का पीछा करते हुए महज़ दो विकेट ही खोकर 18.2 ओवर में ही 157 रन बनाकर जीत हासिल की.

Ind vs Eng: India lost his 3rd T20 match against England by 8 wickets
Ind vs Eng: टी20 मुकाबले में इंडिया की हुई शर्मनाक हार, ये हैं हार की मुख्य कारण

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे टी20 मुकाबले के तीसरे मैच में इंडिया को बेहद शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा हैं. इसी के साथ 5 मैचों के सीरीज में इंग्लैंड ने 2-1 से बढ़त बना ली हैं. इंग्लैंड ने इंडिया को इस मैच में 8 विकेट से हरा दिया, आपको बता दे कि इंग्लैंड ने पहले टॉस जीत कर भारत को बल्लेबाजी करेने का मौका दिया और मेज़बान टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 156 रन ही बना पाई. इसके बाद इंग्लैंड ने 157 रन के स्कोर को चेज़ करते हुए महज 18.2 ओवर में 2 विकेट खोकर ही 157 रन बना दिया. 

Ind vs Eng: England won 3rd T20 match by 8 wickets, Lead Series by 2-1
Ind vs Eng: तीसरे टी20 में टीम इंडिया की करारी हार, इंग्लैंड ने 2-1 से बनाया सीरीज पर बढ़त

इंडिया और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे टी20 मुकाबले के तीसरे मैच में टीम इंडिया की एक बार फिर करारी हार हुई हैं. इंग्लैंड ने इंडिया को 8 विकेट से हरा कर 5 मैचों के सीरीज में 2-1 बढ़त बना ली हैं. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. इंडिया ने पहले खेलते हुए 6 विकेट खोकर 20 ओवर में 156 रन बनाकर इंग्लैंड को 157 रन का लक्ष्य दिया.

Ind vs Eng: Why Indian Fans are angry with Captain Virat Kohli? Rishabh Pant run out!
Ind vs Eng: विराट कोहली पर क्यों भड़के फैंस ? क्या हैं पूरी कहानी !

इंडिया और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे टी20 मुकाबले के तीसरे मैच में टीम इंडिया की शर्मनाक हार के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के फैंस अचानक कप्तान विराट कोहली पर भड़क गए. हालही ही इंग्लैंड और इंडिया के बीच 5 मैचों के सीरीज में से तीसरा टी20 अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया जिसमें इंग्लैंड ने मैच जीत लिया और सीरीज में 2-1 से आगे हो गई. 

PV Sindhu has a golden chance to win All England badminton championship
ऑल इंग्लैंड चैम्पियनशिप: पी वी सिंधु के पास ख़िताब जीतने का हैं ये सुनहरा मौका

वर्ल्ड चैम्पियन पी वी सिंधु भले ही स्विस ओपन के फाइनल मैच मै हार गई हो लेकिन एक बार फिर से वो उस पुरानी हार को भुलाकर बर्मिंघम में शुरू होने वाले ऑल इंग्लैंड ओपन बैडमिंटन चैम्पियनशिप की ख़िताब जीतने की तैयारी ज़ोरोशोर से कर रही हैं. पी वी सिंधु ने स्विस ओपन के फाइनल मुकाबले में अपनी प्रतिद्वंदी स्पेन की कैरालिना मारिन से एकतरफा मुकाबले में हार गई थी. 

Trending Haryanvi song Loot Liya
बहुत फेमस हो रहा हैं ये हरियाणवी सॉन्ग, 24 घंटे में 23 लाख लोगों के देखा

हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री धीरे-धीरे काफी लोकप्रिय हो रही हैं. इसके गाने देश में नहीं बल्कि विदेशों में भी खूब धूम मचा रहे हैं. हालही में सोशल मीडिया पर एक और हरियाणवी गाना खूब ट्रेंड कर रहा हैं जिसने अपने रिलीज़ होने के एक दिन बाद ही 23 लाख व्यूज का रिकॉर्ड बना लिया. इससे पहले लोकप्रियता के मामले में 52 गज का दमन गाने ने 700 मिलियन से ज्यादा व्यूज का रिकॉर्ड कामय किया हैं. 

Actor Manoj Bajpayee tests positive for Covid-19
क्यों कहा मनोज बाजपेयी ने कि उन्हें कोरोना होने के पीछे किसी और का हाथ हैं ?

' द फैमिली मैन ' वेब सीरीज और बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर मनोज बाजपेयी को कोविड पॉजिटिव पाया गया हैं. आपको बता दे की हालहीं में उनको कोरोना होने की ख़बर उन्होंने तथा उनके स्टाफ के सदस्यों ने सोशल मीडिया में शेयर की हैं. अभी उनको कुछ दिनों के लिए होम क्वारनटीन कर दिया गया हैए और वो इससे रिकवर होने के लिए मेडिसिन ले रहे हैं. देशभर में एक बार फिर कोरोना तेज़ी से फैल रहा हैं ऐसे में कई लोग एक बार फिर इसकी चपेट में आ गए हैं. 

Gadar Sequel Sunny deol on screen son Utkarsh Sharma then and now
जानिए कैसा दिखता हैं ग़दर फ़िल्म में काम करने वाला सनी देओल का बेटा?

सनी देओल अपने क़रीर में कई सारे हिट फिल्मों में बतौर एक्टर काम किया हैं. लेकिन कई सारे लोगों को अभी भी उनकी एक्शन ड्रामा फिल्म ग़दर ही उनकी सबसे बेहतरीन फिल्म लगती हैं. इस फिल्म में उनके एक्शन सीन और डायलाग आज भी लोगों को खूब भाते हैं. ये फिल्म साल 2001 में आई थी. ये उस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी. इसमें सनी के साथ अमीषा पटेल, सुरेश ओबेराय और अमरीश पुरी दमदार भूमिका में दिखे थे. 

5 Benefits of Eating Black Grapes
काले अंगूर खाने से होते हैं ये 5 फायदे

आपने काले अंगूर बहुत खाये होंगे. कई लोगों को तो ये बहुत पसंद हैं तो कई ऐसे भी हैं जिन्हें ये बिलकुल भी पसंद नहीं हैं. लेकिन आज हम आपको इसके बारे में कुछ ऐसी चीज़ों के बारे में बताएँगे जिसे सुनकर आपके होश उड़ जायेंगे और आप इन्हें अपने डाइट प्लान में शामिल कर लेंगे. ये अंगूर बिलकुल जामुन की तरह दिखते हैं. इनका स्वाद भी बहुत स्वादिष्ट होता हैं. ये बहुत अच्छे होते और देखने में भी बहुत सुंदर लगते हैं. लेकिन क्या जानते हैं काले अंगूर को खाने से आपकी कई सारी तकलीफें दूर हो सकती हैं?