The Family Man वाले मनोज बाजपेयी की कहानी

Story Of The Family Man Actor Manoj BajpayeeThe Family Man

बेहतरीन एक्टर हैं जिन्होंने हिंदी के साथ साथ तमिल और तेलुगु लैंग्वेज की फ़िल्मों काम किया हैं.

Gangs of wasseypur sardar khan biography

मनोज बाजपेयी आज के दौर में बॉलीवुड के सबसे सफल एक्टर्स में से एक हैं. लोग उन्हें उनकी बेहतरीन एक्टिंग स्किल्स के लिए बहुत पसंद करते हैं. मनोज ने सत्यमेव जयते, सत्या, आइयारी, राजनीत जैसी फ़िल्मों में बतौर एक्टर और सपोर्टिंग एक्टर काम किया हैं. जिसके लिए इन्हें दो नेशनल अवॉर्ड, चार Filmfare अवॉर्ड्स और पद्म श्री अवॉर्ड्स से सम्मानित किया गया हैं. 

जन्म, फैमिली और एजुकेशन 

मनोज बाजपेयी का जन्म पश्चिमी चम्पारण के नरकटियागंज शहर के एक छोटे से गाँव बेलवा (बिहार) में 23 April 1969 को हुआ था. ये बिहार के एक बहुत ही छोटे से गाँव से हैं जहाँ पर अभी भी बहुत गरीबी और भुखमरी हैं. ये इलाका बाढ़ और नक्सली हमलों के चपेट में रहता हैं. ये एक गरीब किसान परिवार में पैदा हुए थे, और अपने पांच भाई-बहनों में से दूसरे नंबर पर थे. एक किसान फैमिली से होने की वजह से इनके पिता के पास इन्हें पढ़ाने के लिए पैसे नहीं होते थे और इस वजह से इनका चौथी क्लास तक की पढ़ाई एक झोपड़ी में हुई. इन्होंने इसके बाद अपनी आगे की पढ़ाई  Bettiah से की और 12th की पढ़ाई Maharani Janaki College in Bettiah से की. 

17 साल की उम्र में ये दिल्ली आ गए और यहीं पर उन्होंने पहले  Satyawati कॉलेज में एडमिशन लिया और उसके बाद Ramjas College, Delhi University से अपना ग्रेजुएशन किया. 


Manoj Bajpayee Story

फ़िल्मीं करियर और स्टारडम 

मनोज को एक्टिंग में बचपन से ही रूचि थी. जब ये दिल्ली में पढ़ रहे थे तभी इन्हें एनएसडी के बारे में पता चला और मनोज ने एनएसडी में एडमिशन के अप्लाई कर दिया.  साल 1994 में गोविन्द निहलानी की फ़िल्म  Drohkaal में इन्हें 1 मिनट का रोल मिला. इसके बाद तिग्मांशु धुलिया के कहने पर शेखर कपूर ने मनोज को 'फूलना देवी' की बायोग्राफी  Bandit Queen (1994) में इन्हें  dacoit Mann Singh का रोल दिया. 

अपने शुरुआती दौर में मनोज ने छोटे मोटे रोल के लिए अलग अलग फ़िल्मों में कास्ट किये गए. साथ ही साथ मनोज बाजपेयी ने टीवी सीरियल्स में भी काम किया. जैसे Kalakaar, Imtihaan, और  Swabhimaan. 

डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा ने मनोज को अपनी फ़िल्मी सत्या में एक मेजर भूमिका दी. यह मुंबई में फैले नक्सल और अंडरवर्ल्ड पर बेस्ड एक क्राइम ड्रामा फ़िल्म थी.  जिसमें मनोज बाजपेयी के अभिनय की खूब सराहना हुई. फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही और मनोज बाजपेयी को इनके अभिनय के लिए  National Film Award for Best Supporting Actor और Filmfare Critics Award for Best Actor से सम्मानित किया गया. 

इसके बाद  मनोज बाजपेयी ने कई सारे फ़िल्मों में बतौर एक्टर काम किया जिसमें कई सारी फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर हिट रही. 

साल 2000 से मनोज ने नेगेटिव रोल करना शुरू किया और जिसके लिए इन्हें कई बार अवॉर्ड्स भी मिले. 

इसके बाद इन्हें राजनीत, पिंजर, LOC कारगिल, बाग़ी 2, और भोंसले जैसी फ़िल्मों से सबसे ज़्यादा फेम मिला. अनुराग कश्यप की क्राइम ड्रामा फ़िल्म गैंग्स ऑफ़ वास्सेपुर में सरदार ख़ान के रोल में इनको ऑडियंस और क्रिटिक्स ने खूब पसंद किया. 


The Family Man Manoj Bajpai Biography

वेब सीरीज फैमिली मैन 

मनोज बाजपेयी को सबसे ज़्यादा लोकप्रियता ऐमज़ॉन प्राइम पर सितम्बर 2019 में आई वेब सीरीज The Family Man में  श्रीकांत तिवारी के रोल से मिली. ये वेब सीरीज एक मीडिल क्लास आदमी की कहानी कहता हैं जो  National Intelligence Agency का एजेंट हैं और वो दोहरी ज़िंदगी को जीता हैं. 


मनोज बाजपेयी के बारे में अनसुने क़िस्से 

  • मनोज बाजपेयी का नाम इनके पेरेंट्स ने सुपरस्टार मनोज कुमार की फ़िल्में देखने के बाद रखी थी. 
  • मनोज को एक्टिंग का शौक़ बचपन से था इसलिए वो दिल्ली में आके अपने ग्रेजुएशन के समय ही 400 से ज़्यादा थिएटर्स में काम किया था. 
  • मनोज का सपना था की वो एनएसडी में एडमिशन ले लेकिन उन्हें कभी ये मौका नहीं मिला. मनोज को चार बार रिजेक्ट किया गया था और चौथी बार जब ये रिजेक्ट किये गए और उन्होंने सुसाइड भी करने की कोशिश की थी. 
  • अपने दोस्त और एक्टर  Raghubir Yadav के कहने पर वो  Barry John के साथ उन्होंने थिएटर्स में काम करना शुरू किया.
  • थिएटर्स में फेमस होने के बाद मनोज ने अपना खुद का थिएटर्स कंपनी खोला था जिसका नाम था, वन एक्ट. 
  • फ़िल्मी बैंडिट क्वीन में पहले विक्रम मल्लाह का रोल दिया जाना था लेकिन बाद में निर्मल पांडेय को ये रोल दे दिया गया. 

 

Manoj Bajpai Movies

मनोज बाजपेयी की फ़िल्में

मनोज बाजपेयी फ़िल्म इंडस्ट्री में पिछले 34 सालों से काम कर रहे हैं.  

1994

  • Drohkaal
  • Bandit Queen
  • KalakaarTelevision serial

1995

  • SwabhimaanSunilTelevision serial

1996

  • Dastak
  • Sanshodhan

1997

  • Tamanna
  • Daud

1998

  • Satya

1999

  • Prema Katha Telugu film
  • Kaun
  • Shool

2000

  • Fiza
  • Dil Pe Mat Le Yaar
  • Ghaath

2001

  • Zubeidaa
  • Aks

2002

  • Road

2003

  • Pinjar
  • LOC Kargil

2004

  • Hanan
  • Jaago
  • Veer-Zaara
  • Inteqam: The Perfect Game

2005

  • Return to Rajapur
  • Bewafaa
  • Fareb

2006

  • HappyTelugu film

2007

  • 1971
  • Swami
  • Dus Kahaniyaan

2008

  • Money Hai Toh Honey Hai

2009

  • Jugaad
  • Acid Factory
  • Jail

2010

  • PuliAl     Telugu film
  • VedamTelugu film
  • Raajneeti
  • Ramayana: The Epic
  • Dus Tola

2011

  • Aarakshan
  • Lanka

2012

  • Chittagong
  • Gangs of Wasseypur – Part 1
  • Chakravyuh

2013

  • SamarTamil film
  • Special 26
  • Shootout at Wadala
  • Satyagraha
  • Mahabharat

2014

  • AnjaanTamil film
  • 2015
  • Tevar
  • Jai HindShort film

2016

  • Taandav—Filmfare Short Film Awards Best Actor
  • Aligarh
  • Traffic
  • KritiSapanShort film
  • Budhia Singh – Born to Run
  • Saat Uchakkey
  • OuchShort film

2017

  • Naam Shabana
  • Sarkar 3
  • Rukh

2018

  • Aiyaary
  • Baaghi 2
  • Missing
  • Satyameva Jayate
  • Gali Guleiyan
  • Love Sonia
  • Bhonsle

2019

  • Sonchiriya
  • The Family Man

2020

  • Mrs. Serial KillerNetflix film
  • Bambai Main Ka BaHimselfMusic video
  • Suraj Pe Mangal Bhari