Whatsapp Shayari | व्हाट्सएप शायरी Page: 69

W3mirchi Team
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images


बदलना आता नहीं हमें मौसम की तरह,

हर इक रुत में तेरा इंतज़ार करते हैं,

ना तुम समझ सकोगे जिसे क़यामत तक,

कसम तुम्हारी तुम्हें इतना प्यार करते हैं।

W3mirchi Team
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images

छुपा लूं तुझको अपनी बाँहों में इस तरह,

कि हवा भी गुजरने की इजाज़त मांगे,

मदहोश हो जाऊं तेरे प्यार में इस तरह,

कि होश भी आने की इजाज़त मांगे।

W3mirchi Team
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images

आँखो से आँखे मिलाकर तो देखो,

एक बार हमारे पास आकर तो देखो,

मिलना चाहेंगे सब लोग तुमसे,

एक बार मेरे दोस्त साबुन से नहाकर तो देखो।

W3mirchi Team
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images

आपके होठो पर सदा खिलता गुलाब रहे,
खुदा ना करे आप कभी उदास रहे,
हम आपके पास चाहे रहे ना रहे,
आप जिन्हें चाहे वोह सदा आपके पास रहे.