दिन भर भटकते रहते है अरमान
तुझसे मिलने के,
ना ये दिल ठहरता है ना तेरा
इंतजार रुकता है।
यूँ ही भटकते रहते है, अरमान तुझसे मिलने के,
न ये दिल ठहरता है न तेरा इन्तजार रूकता है.
अरमान था तेरे साथ जिन्दगी बिताने का,
शिकवा है खुद के खामोश रह जाने का,
दीवानगी इस से बढ़कर और क्या होगी
आज भी इंतज़ार है तेरे आने का.
जब यार मेरा हो पास मेरे, मैं क्यूँ न हद से गुजर जाऊँ, जिस्म बना लूँ उसे मैं अपना, या रूह मैं उसकी बन जाऊँ।
चाहा है तुम्हें अपने अरमान से भी ज्यादा, लगती हो हसीन तुम मुस्कान से भी ज्यादा, मेरी हर धड़कन हर साँस है तुम्हारे लिए, क्या माँगोगे जान मेरी जान से भी ज्यादा।
ना सवाल बनके मिला करो,ना जवाब बनके मिला करो,मेरी जिंदगी मेरा ख्वाब है,मुझे ख्वाब बनके मिला करो...