तमाशा करती है मेरी जिंदगी,गजब ये है कि तालियां अपने बजाते हैं!
मुझसे तुम बस मोहब्बत कर लिया करो,नखरे करने में वैसे भी तुम्हारा कोई जवाब नहीं!
"खता उनकी भी नहीं यारो वो भी क्या करते,बहुत चाहने वाले थे किस किस से वफ़ा करते !"
"पलक से पानी गिरा है,तो उसको गिरने दोकोई पुरानी तमन्ना,पिंघल रही होगी!!"#गुलज़ार
बहुत मुश्किल से करता हूँ,तेरी यादों का कारोबार,मुनाफा कम है,पर गुज़ारा हो ही जाता है...#गुलज़ार
आदतन तुम ने कर दिए वादेआदतन हम ने ऐतबार कियातेरी राहो में बारहा रुक करहम ने अपना ही इंतज़ार कियाअब ना मांगेंगे जिंदगी या रबये गुनाह हम ने एक बार किया