आधे से कुछ ज्यादा है
पूरे से कुछ कम,
कुछ जिंदगी..
कुछ गम..
कुछ इश्क... कुछ हम..!!
काश हमारा भी कोई रश्के-क़मर होता,
हम भी नजर मिलाते हमें भी मज़ा आता।
कसूर उनका नहीं हमारा
ही था...
हमारी चाहत ही इतनी थी
कि उनको गुरुर आ गया..
हजारो गम है सीने मे मगर शिकवा करें किससे… इधर दिल है तो अपना है… उधर तुम हो तो अपने हो…
नन्हीं चींटी जब दाना लेकर चलती है,चढ़ती दीवारों पर, सौ बार फिसलती है।मन का विश्वास रगों में साहस भरता है,चढ़कर गिरना, गिरकर चढ़ना न अखरता है।आख़िर उसकी मेहनत बेकार नहीं होती,कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती। - हरिवंशराय बच्चन