तेरी हर सुबह इतनी सुहानी हो,
दुखो की सारी बातें पुरानी हो,
तेरे चेहरे पर इतनी हंसी हो,
तेरी हंसी की सारी दुनिया दीवानी हो।
वो सुहानी शाम गुजर गई और महकती सुबह आ गई,
दिल जोरों से धड़का और तुम्हारी याद आ पर !
भरोसा खुद पर रखो तो ताकत बन जाता है,
और दूसरों पर रखो तो कमजोरी बन जाता है !
आपका हर सपना सच हो सकता है अगर आप उसे पाने की हिम्मत रखते है| सुप्रभात
शिकायते बहुत है तुझसे ऐ जिंदगी पर चुप इसलिए हु क्योकि जो तूने दिया वो बहुतो को नसीब नहीं होता|शुप्रभात