Hindi Shero Shayari | शेरो शायरी Page: 1

Akansha Sharma
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images
वो किताबो में दर्ज था ही नही,

वो किताबो में दर्ज था ही नही,

सिखाया जो सबक ज़िन्दगी ने.

Akansha Sharma
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images
मील को हर शख्स एहतराम से मिला

मील को हर शख्स एहतराम से मिला

पर जो मिला किसी न किसी काम से मिला

Anurag Shukla
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images
जो बुझाए पेट की आग वही है रब उसका

गरीब नहीं जानता क्या है मज़हब उसका

जो बुझाए पेट की आग वही है रब उसका

W3mirchi Team
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images

आदतन तुम ने कर दिए वादे
आदतन हम ने ऐतबार किया
तेरी राहो में बारहा रुक कर
हम ने अपना ही इंतज़ार किया
अब ना मांगेंगे जिंदगी या रब
ये गुनाह हम ने एक बार किया  

W3mirchi Team
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images

मचल के जब भी आँखों से छलक जाते हैं दो आँसू 
सुना है आबशारों को बड़ी तकलीफ़ होती है


खुदारा अब तो बुझ जाने दो इस जलती हुई लौ को 
चरागों से मज़ारों को बड़ी तकलीफ़ होती है
 
कहू क्या वो बड़ी मासूमियत से पूछ बैठे है 
क्या सचमुच दिल के मारों को बड़ी तकलीफ़ होती है


तुम्हारा क्या तुम्हें तो राह दे देते हैं काँटे भी 
मगर हम खांकसारों को बड़ी तकलीफ़ होती है

W3mirchi Team
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images
Page 2