वो मेरे रु-बा-रु आया भी तो बरसात के मौसम में,
मेरे आँसू बह रहे थे और वो बरसात समझ बैठा।
❤️मैने सब कुछ पाया है ...❤️
बस तुझको पाना बाकी है,
कुछ कमी नहीं जिंदगी में ....
❤️बस तेरा आना बाकी है।❤️
7 जन्मो से तेरा इंतज़ार किया…
हर जन्म में तेरा दीदार किया…..
एक बार नहीं तुझे 100 बार प्यार किया.
HAPPY VALENTINE DAY
"चार साल मोहब्बत करने के बाद उसे याद आया
घर वाले बहुत सख्त हैं नही मानेंगे"
घर में भी दिल नहीं लग रहा, काम पर भी नहीं जा रहाजाने क्या ख़ौफ़ है जो तुझे चूम कर भी नहीं जा रहा।
रात के तीन बजने को हैं, यार ये कैसा महबूब है?जो गले भी नहीं लग रहा और घर भी नहीं जा रहा।
तय है बदलना, हर चीज बदलती है इस जहां में,
किसी का दिल बदल गया, किसी के दिन बदल गए।