थकान भरी है जिंदगी
पर मुझे अब खुद से छुट्टी चाहिये
जिद में आकर उनसे ताल्लुक तोड़ लिया हमने,
अब सुकून उनको नहीं और बेकरार हम भी हैं।
रिहा कर ख़ूबसूरत दिखने की चाहत से मुझे..ऐ आईने तू मेरी सादगी को ज़मानत दे दे
रिहा कर ख़ूबसूरत दिखने की चाहत से मुझे..
ऐ आईने तू मेरी सादगी को ज़मानत दे दे
हर रंजो - ग़म को, मुस्कुराहट की हवा देता हूँ,'माँ ' जब भी,खुद को तेरे आँचल में छुपा लेता हूँ l
मतलब की बात सब समझ लेते है
लेकिन बात का मतलब बहुत कम लोग ही समझ पाते है।