थकान भरी है जिंदगी
पर मुझे अब खुद से छुट्टी चाहिये
हुकुमत वो ही करता है जिसका दिलो पर राज हो!!
वरना यूँ तो गली के मुर्गो के सर पे भी ताज होता है!!
तबाह होकर भी तबाही दिखती नही,ये इश्क़ है इसकी दवा कहीं बिकती नहीं।
बे-फिजूली की जिंदगी का सिल-सिला ख़त्म,जिस तरह की दुनिया उस तरह के हम।
Pyar वो नहीं जो कोई कर रहा है
प्यार वो है जो कोई निभा रहा है!!