आप भूल गए हमें, लेकिन हम नहीं भूले,याद करते हैं हर पल, बीते हुए जिंदगी के कुछ पल.
आप भूल गए हमें, लेकिन हम नहीं भूले,
याद करते हैं हर पल, बीते हुए जिंदगी के कुछ पल.
देख कर आपकी मुस्कुराहट हम होश गवां बैठेंहोश में आने ही वाले थे की आप फिर से मुस्कुरा बैठे.
देख कर आपकी मुस्कुराहट हम होश गवां बैठें
होश में आने ही वाले थे की आप फिर से मुस्कुरा बैठे.
जिस्म छू के तो सब गुज़रते हैं,रूह छूता है कोई हजारों में…
बंदगी हम ने छोड़ दी है 'फ़राज़'
क्या करें लोग जब ख़ुदा हो जाएँ
कल का हर वाक़िआ तुम्हारा था
आज की दास्ताँ हमारी है
ज़िंदगी से यही गिला है मुझेतू बहुत देर से मिला है मुझे