ये #पकौड़े ही निभाते हैं #दोनो तरफ़ से #वफ़ा,
ना #चायवालेख़फ़ा ना #दारूवालेख़फ़ा !!
😂😬🤣🤣🤣🤣🤣🤣
बोतलें खोल कर तो पी बरसों
आज दिल खोल कर भी पी जाए
बीमार को मरज़ की दवा देनी चाहिए
मैं पीना चाहता हूँ पिला देनी चाहिए
मत कर हंगामा पीकर हमारी गली में,
हम तो खुद बदनाम है तेरी मोहब्बत के नशे में! ?
इतनी पीता हूँ कि मदहोश रहता हूँ,
सब कुछ समझता हूँ पर खामोश रहता हूँ,
जो लोग करते हैं मुझे गिराने की कोशिश,
मैं अक्सर उन्ही के साथ रहता हूँ!!
जाम पे जाम पिने से क्या फायदा,
शाम को पी सुबह उतर जाएगी,
अरे दो बूँद मेरे प्यार की पी ले,
ज़िन्दगी सारी नशे में ही गुजर जाएगी!!