मुझे दुश्मन से भी ख़ुद्दारी की उम्मीद रहती है
किसी का भी हो सर क़दमों में सर अच्छा नहीं लगता
अक्सर औकात की बात वही किया करते है,
जो कायर हमेशा झुंड में चला करते हैं
आदमी की दिलेरी खून में होती है,
इसके कैप्सूल नहीं मिलते
भाभी किसकी बनेगी, ये तो वक़्त आने पे बताएँगे. लाइन तुम मार लो बेटा..पटा कर हम ले जाएँगे..!!
अगर तुम अपने पापा की “परी”हो, तो हम भी अपने बाप के “नवाब” है !