Sms In Hindi | Page: 48

W3mirchi Team
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images

बम भोले डमरू वाले शिव का प्यारा नाम है

भक्तो पे दर्श दिखाता हरी का प्यारा नाम है

शिव जी की जिसने दिल से की है पूजा

भगवान् शंकर ने सवारा उसका काम है !

W3mirchi Team
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images

 डॉ. ने थर्मामीटर पत्नी के मुँह में रख कर कुछ देर मुँह बन्द रखने को कहा 


पत्नी को काफी-देर तक खामोश बैठा देखकर 👀


ग्रामीण पति 😳ने भावुक होकर पूछा-: डॉ. साहेब ये डंडी कितने की आती है..?

😂😂😂😂😂😂

W3mirchi Team
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images


त्याग दी सब ख्वाहिशें

कुछ अलग करने के लिए

“राम” ने खोया बहुत कुछ

“श्री राम” बनने के लिए

W3mirchi Team
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images


इंसान अच्छा या बुरा नहीं होता

बस वक्त अच्छा और बुरा होता है

W3mirchi Team
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images

काश उन्हें चाहने का अरमान नही होता,
में होश में होकर भी अंजान नही होता,
ये प्यार ना होता, किसी पत्थर दिल से,
या फिर कोई पत्थर दिल इंसान ना होता!

W3mirchi Team
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images

साधू:-
बच्चा, तुझे स्वर्ग मिलेगा,
लाओ कुछ दक्षिणा दे जाओ।
लड़का:-
ठीक है दक्षिणा में आपको मैंने दिल्ली दी।
आज से दिल्ली आपकी हुई।
साधू :-
दिल्ली क्या तुम्हारी है ?
जो मुझे दे रहे हो।
लड़का :-
तो स्वर्ग क्या तेरे बाप ने खरीद रखा है,
जो तू उधर के प्लाट यहाँ बांट रहा है।