काश उन्हें चाहने का अरमान नही होता,में होश में होकर भी अंजान नही होता,ये प्यार ना होता, किसी पत्थर दिल से,या फिर कोई पत्थर दिल इंसान ना होता!
मारवाडी को फांसी की सजा सुनाई गयी ..जज ने पूछा- कोई आखिरी ख्वाहिश?मारवाडी – म्हारी जगह थे लटक जाओ!!
मारवाड़ी ससुर ने शादी में दामाद को Chess Board गिफ्ट किया.
दामाद: ये क्या?
ससुर : तमन्ना थी,
बेटी को शादी में
🐘 हाथी,
🐎 घोड़े,
🐪ऊंट,
👬👫नौकर-चाकर दूँ
आज मेरी इच्छा पूरी हो गई !!!
😜ससुर रॉक 😇दामाद शॉक
वो कहता है… कि मजबूरियां हैं बहुत…
साफ लफ़्ज़ों में खुद को बेवफा नहीं कहता।
मुझे सहल हो गई मंजिलें वो,
हवा के रुख भी बदल गये,
तेरा हाथ, हाथ में आ गया,
कि चिराग राह में जल गये।