गुस्से के वक्त थोड़ा रुक जाने से
और गलती के वक्त थोड़ा झुक जाने से,
जिंदगी आसान हो जाती है।
बिना किताबों की जो पढ़ाई सीखी जाती है,
उसे जिंदगी कहते हैं।
मैं अपनी जिंदगी में हर किसी को अहमियत देता हूँ ,
क्योंकि जो अच्छे होंगे वह साथ देंगे
और जो बुरे होंगे वह सबक देंगे।