Sms In Hindi | Page: 12

W3mirchi Team
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images

निगाहें अब उस हरामखोर को ढूंढ रही हैं..

जिसने यह कहा था हर सफल आदमी 

के पीछे एक औरत का हाथ होता है।

उस बेवकूफ आदमी के चक्कर 

में हमने भी शादी कर ली है

वर्ना आज हम भी कही कुछ कर गए होते

      😡😡😡😡😩😩


W3mirchi Team
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images


ख़ुशियों की ख़ातिर हमने कितने क़र्ज़ उतार रक्खे हैं

ज़िंदगी फिर भी तूने हमपे कितने दर्द उतार रक्खे हैं 

मासूम अगर होता तो सब मिलके लूट लेते 

जाने किस अपने ने मेरे दुश्मन उतार रक्खे हैं

W3mirchi Team
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images


खुद नहीं जानते कितनी प्यारे हो आप,

जान हो हमारी पर जान से प्यारे हो आप,

दूरियों के होने से कोई फर्क नही पड़ता,

कल भी हमारे थे और आज भी हमारे हो आप।

W3mirchi Team
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images

इश्क़ वही है जो हो एकतरफा हो 

इज़हार-ऐ-इश्क़ तो ख्वाहिश बन जाती है 

है अगर मोहब्बत तो आँखों में पढ़ लो 
ज़ुबान से इज़हार तो नुमाइश बन जाती है

W3mirchi Team
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images

चुपके से आकर इस दिल में उतर जाते हो,
सांसों में मेरी खुशबु बन के बिखर जाते हो,
कुछ यूँ चला है तेरे ‘इश्क’ का जादू,
सोते-जागते तुम ही तुम नज़र आते हो।

W3mirchi Team
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images

मुक्तसर सी ज़िन्दगी है मेरी तेरे साथ जीना चाहता हूँ,
कुछ नहीं मांगता खुदा से बस तुझे मांगता हूँ.