Hindi Shero Shayari | शेरो शायरी Page: 14

W3mirchi Team
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images

देखो, आहिस्ता चलो, और भी आहिस्ता ज़रा
देखना, सोच-सँभल कर ज़रा पाँव रखना,
ज़ोर से बज न उठे पैरों की आवाज़ कहीं.
काँच के ख़्वाब हैं बिखरे हुए तन्हाई में,
ख़्वाब टूटे न कोई, जाग न जाये देखो,
जाग जायेगा कोई ख़्वाब तो मर जाएगा

W3mirchi Team
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images
Inspiring shayari in hindi

बड़ी हसरत से सर पटक पटक के गुजर गई, 

कल शाम मेरे शहर से आंधी !!!!
वो पेड़ आज भी मुस्कुरा रहे है, 
जिनमे हुनर था थोडा झुक जाने का !!!!

W3mirchi Team
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images
Funny suvichar shayari image

दुनिया में जितनी अच्छी बातें हैं…
सब कही जा चुकी हैं…
बस उन पर अमल करना 
बाकी रह गया है॥