बड़ी हसरत से सर पटक पटक के गुजर गई,
कल शाम मेरे शहर से आंधी !!!!वो पेड़ आज भी मुस्कुरा रहे है, जिनमे हुनर था थोडा झुक जाने का !!!!
आप से मिलने का मन कर रहा है,मन को समझाया तो दिल कह रहा है,दिल को बताया तो आँखे रो पड़ी,उन्हे चुप कर दिया तो, साँसे बोल पड़ी,Happy New Year My Dear!!
ऐ सूरज, मेरे अपनों को पैगाम देना
खुशियों का दिन, हंसी की शाम देना
जब देखें प्यार से मेरे sms को तो
उनके चेहरे पे प्यारी सी मुस्कान देना
#GST ,मतलब G= गांव में S= सेट होने काT= टाइम आ गया है
सोचा था हर मोड़ पर तुम्हारा इंतजार करेंगे,सोचा था हर मोड़ पर तुम्हारा इंतजार करेंगे,मगर कम्बखत साली सड़क ही सीधी निकली ||