सीने से लगाकर सुन
वो धड़कन,
जो हर पल तुझे मिलने की
जिद करती है..
कभी अधूरा सा कुछ कहूँ
तो तुम पूरा समझ जाना,
हम तो उलझे हैं तुझमें
तू हममें न कहीं उलझ जाना.
इक झलक जो मुझे आज तेरी मिल गयी मुझेफिर से आज जीने की वजह मिल गयी
खुशबू की तरह आसपास बिखर जायेंगे, सुकून बनकर दिल में उतर जायेंगे, महसूस करने की कोशिश कीजिये, दूर होकर भी आपके पास नजर आएंगे।
आरजू होनी चाहिए किसी को याद करने की लम्हे तो अपने आप मिल जाते है|
टूटा हो दिल तो दुःख होता है,करके मोहब्बत किसी से ये दिल रोता है,दर्द का एहसास तो तब होता है,जब किसी से मोहब्बत हो और उसके दिल में कोई और होता है।