कितनी खुबसूरत सी
लगने लगती हे जिंदगी
जब कोई तुम्हारे पास आके
घुटनो के बल बैठे के तुमसे पूछे
Will u be my Valentine
दिल ना-उमीद तो नहीं नाकाम ही तो है
लम्बी है ग़म की शाम मगर शाम ही तो है
जिस की आँखों में कटी थीं
सदियाँ उस ने सदियों की जुदाई दी है
अगर तू Attitude दिखाएगा ना
तो मैं भी भाव नहीं दूँगी,
और अगर चान्स मारेगा ना तो
मैं ध्यान नहीं दूँगी!!
वो जब पास मेरे
होगी तो शायद
क़यामत होगी...!!
अभी तो उसकी
तस्वीर ने ही तबाही
मचा रखी है...!!!