New Sad Shayari In Hindi | सैड शायरी हिंदी में Page: 114

Akansha Sharma
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images
Kasam Shayari    तोड़ दो ना वो कसम जो

तोड़ दो ना वो कसम जो तुमने खाई है,

कभी कभी याद कर लेने में क्या बुराई है!

Akansha Sharma
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images
Sad Shayari  छीन ले मुझसे मेरा सब कुछ,

छीन ले मुझसे मेरा सब कुछ,
मेरे अंदर का जहां रहने देना,
तेरे महलो की ख्वाहिश नहीं,
अंधेरा टूटा मकान रहने देना l

W3mirchi Team
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images

ना छेड किस्सा-ए-उल्फत, बडी लम्बी कहानी है,

मैं ज़माने से नहीं हारा, किसी की बात मानी है,,,,,,।।

W3mirchi Team
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images



आज उसकी एक बात ने मुझे मेरी गलती की यूँ सजा दी…


छोड़ कर जाते हुए कह गई,

जब दर्द बर्दाश्त नहीं होता तो मुझ से मोहब्बत क्यूँ की….!!!!


उसके साथ जीने का इक मौका दे दे, ऐ खुदा..


तेरे साथ तो हम मरने के बाद भी रह लेंगे..