बुरी आदत की ताकत
का अंदाज़ तब होता है,
जब उसे छोड़ने की कोशिश
की जाती है !!
मुझे आदत नही यूँ किसी पे मर मिटने की -
पर तुझे देख कर दिल ने सोचने की मोहलत ना दी
रातों को आवारगी की आदत तो हम दोनों में थी,
अफ़सोस चाँद को ग्रहण और मुझे इश्क हो गया!
मत पूछ मुझसे की तुझसे किस हद तक चाहत है मेरी, बस इतना समझ ले तू आदत है मेरी। 200
मेरी, बस इतना समझ ले तू आदत है मेरी।
खुद से खुद को खोने लगा हूँमुझे लगता है मै पागल होने लगा हूँबिना वजह हँसते हँसते रोने लगा हूँतेरे जाने के बाद से ही पागल होने लगा हूँ
आदत डाल कर अब ना जाओ दूर तुमदिल उदास है बहुत इसे संभाल लो तुमतेरे बिना जीने के लिए मान नहीं रहा मुझसेतेरे बिना मर जायेगा यह बात जान लो तुम