होली के दिन की ये मुलाकात याद रहेगी,
रंगों की ये बरसात याद रहेगी,
आपको मिले रंगीन दुनिया ऐसी हमेशा
ये मेरी दुआ रहेगी।
होली मुबारक हो!
पिचकारी की आई बाज़ारों में बौछार,
हर कोई मांगे अनोखी पिचकारी हर बार,
बच्चों को होता त्यौहारों से प्यार,
वही तो बनाते त्यौहारों को गुलज़ार।
होली की हार्दिक शुभकामनाएं!
होली के रंग बिखरेंगे,
क्योंकि पिया के संग अब हम भी भीगेंगे,
होली में इस बार और भी रंग होंगे,
क्योंकि मेरे पिया मेरे संग होंगे।
हैप्पी होली!