Image Of The Day | Page: 14

W3mirchi Team
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images
Shayari in hindi


आधे से कुछ ज्यादा  है  

   पूरे से कुछ कम,  


   कुछ जिंदगी..

     कुछ गम..  

कुछ इश्क... कुछ हम..!! 

W3mirchi Team
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images
Shayari in hindi


काश हमारा भी कोई रश्के-क़मर होता, 

हम भी नजर मिलाते हमें भी मज़ा आता।

W3mirchi Team
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images
W3mirchi Team
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images
Funny image

 बहुत अच्छी खासी

 प्यार भरी चैटिंग 

 हुआ करती थी उससे.

 फिर एक दिन

 उसने, चलो अब “सोती हूँ”

 की जगह

“सोता हूँ” लिख दिया.

W3mirchi Team
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images
Hindi shayari

मान लिया है मैंने..


नहीं आता मुझे मुहब्बत जाताना..

नादाँ तो तुम भी नहीं.. 


समझ ना सको शायरियों

में जिक्र तुम्हारा...!! 

W3mirchi Team
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images

नन्हीं चींटी जब दाना लेकर चलती है,
चढ़ती दीवारों पर, सौ बार फिसलती है।
मन का विश्वास रगों में साहस भरता है,
चढ़कर गिरना, गिरकर चढ़ना न अखरता है।
आख़िर उसकी मेहनत बेकार नहीं होती,
कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती।
                  - हरिवंशराय बच्चन