Story in Hindi & English

Hug Day Tips
HUG Day के दिन क्या करें?

12 फरवरी को हार साल हग डे यानी बोले तो जादू की झप्पी डे मनाया जाता हैं. इस दिन प्रेमी-प्रेमिका, दोस्त यार सब एक दूसरे को गले लगते हैं. एक दूसरे के साथ चिल होकर मिलते हैं.

Feroz Khan Biography
Feroz Khan बायोग्राफी

बॉलीवुड के सुपरस्टार फ़िरोज़ ख़ान का जन्म 25 सितम्बर 1939 में बंगलौर में हुआ था. इनके पिता Sadiq Ali Khan Tanoli अफ़ग़ानिस्तान के पठान थे, और इनका माँ ईरान से थी. इनकी पढ़ाई-लिखाई  Bishop Cotton Boys' School और  St. Germain High School, Bangalore में हुआ. कॉलेज करने के बाद ये 1960 में मुंबई में आ गए और इनकी पहली फिल्म दीदी रही. जिसमें ये दूसरे लीड एक्टर थे. 


Superstar Govinda Biography
सुपरस्टार गोविंदा Biography

बॉलीवुड सिनेमा के हीरो से लेकर कुली नंबर वन, बॉलीवुड इंडस्ट्री के राजा बाबू , कॉमेडियन,डांसर,एक्टर,और पूर्व पोलिटिसियन गोविंदा को कौन नहीं जानता. वो अपने टाइम के सबसे ज़्यादा सफल एक्टर्स में से एक हैं. गोविंदा ने अपने एक्टिंग करियर में 165 से ज़्यादा हिंदी फ़िल्मों में बतौर एक्टर काम किया, साल 1999   बीबीसी के एक रिपोर्ट के मुताबिक ये वर्ल्ड के सबसे महान एक्टर्स में ये दशवें स्थान पर थे. 


Munna Bhaiya Prince Of Mirzapur Biography
मुन्ना भैया प्रिंस ऑफ़ मिर्ज़ापुर Biography

दिव्येन्दु शर्मा आज बॉलीवुड के सफल एक्टर्स की लिस्ट में गिने जाते हैं. जिन्हें भले ही कुछ लोग उनके असल नाम से नहीं जानते लेकिन मिर्ज़ापुर के मुन्ना भैया के नाम से सभी जानते हैं. मिर्ज़ापुर के मुन्ना भैया का रोल करने के बाद दिव्येन्दु शर्मा लोग के बीच बहुत फेमस हो गए. 



Guddu Bhaiya Of Mirzapur Biography
मिर्ज़ापुर के गुड्डू भैया अली फज़ल की कहानी

अली फज़ल जिन्हें हम मिर्ज़ापुर के गुड्डू पंडित या गुड्डू भैया के नाम से जानते हैं. अली फज़ल बॉलीवुड के आज के डेट में मोस्ट सक्सेसफुल एक्टर्स में से एक हैं. अली ने बॉलीवुड के साथ साथ कई साड़ी हॉलीवुड फ़िल्मों में भी काम किया हैं, जैसे fast and furious 7. 

अली फज़ल को सबसे ज़्यादा लोकप्रियता मिर्ज़ापुर वेब सीरीज में गुड्डू भैया का रोल करने के बाद हासिल हुई, लेकिन बहुत काम लोग ये बात जानते हैं कि वो इससे पहले कई सारी फ़िल्मों में काम कर चुके हैं. 


Untold Stories Of Nawazuddin Siddiqui
नवाज़ुद्दीन सिद्दिक़ी के जीवन से जुड़ीं कुछ अनसुने कहानियां

नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी एक ऐसे एक्टर हैं जिन्होंने बॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान बनाई हैं. इन्होंने कई सारे फ़िल्मों में बेहतरीन काम किया हैं. इनका फ़िल्मी सफ़र भले ही छोटे छोटे रोल से शुरू हुआ लेकिन आज ये सबसे डिमांडिंग एक्टर बन गए हैं. नवाज़ुद्दीन की ज़िंदगी से जुड़े कुछ गहरे राज जो आप नहीं जानते होंगे. 

Mysterious Secret of Abhishek Bachchan
अभिषेक बच्चन की ज़िंदगी से जुड़े कुछ गहरे राज़ जो आप नहीं जानते होंगे.


अभिषेक बच्चन बॉलीवुड इंडस्ट्री के फेमस एक्टर्स में से एक हैं. वो एक हैंडसम हंक और गुडलुकिंग एक्टर हैं, जिनकी एक्टिंग स्किल्स भी बहुत ही यूनिक एंड दिलचस्प हैं. लेकिन आप उनकी लाइफ से जुड़े इन गहरे राज़ को शायद ही जानते होंगे. 

Biography of Actor Ranjeet
विलेन रंजीत की कहानी

गोपाल बेदी जिसे पूरी दुनिया रंजीत के नाम से जानती यहीं, हिंदी सिनेमा के मोस्ट आइकोनिक विलेन में से एक हैं.

इनका जन्म 12 सितम्बर 1942 में अमृतसर में हुआ था. इनके पिता एक जाने माने बिज़नेस मैन थे और वो चाहते थे की ये भी बिज़नेस ही संभाले. इनका मन बिज़नेस करने का नहीं था. रंजीत ने बिना किसी को बताये इंडियन डिफेन्स सर्विस का फॉर्म डाल दिया और इनका सिलेक्शन इंडियन एयरफोर्स में हो गया. 

Biography of Great Actor Pran
बॉलीवुड के महान अभिनेता प्राण की कहानी

प्राण कृष्ण  सिकंद जिसे पूरी दुनिया और बॉलीवुड इंडस्ट्री प्राण के नाम से जानते हैं अपने समय के बेहतरीन एक्टर थे. उनकी भारी भरकम आवाज़ उनका अंदाज़ ए बयां सिल्वर स्क्रीन पर अलग छाप छोड़ देने की काबिलियत से भरी हुई थी. 

प्राण साहब ने फ़िल्मों हर एक रोल को अच्छे ढंग से निभाया की वो बॉलीवुड के सुपरस्टार बन गए. वो कभी सपोर्टिंग हीरो बने, कभी एक बाप तो कभी ख़तरनाक विलेन. 


Biography of Handsome Villain Prem Chopra
हैंडसम विलेन प्रेम चोपड़ा की कहानी

प्रेम नाम हैं मेरा, प्रेम चोपड़ा, कर भला तो हो भला जैसे डायलाग से जनता के दिलों में बसने वाले बॉलीवुड के हैंडसम विलेन प्रेम चौपड़ एक बेहतरीन एक्टर हैं. 

प्रेम ने अपने जीवन में 380 से ज़्यादा फ़िल्मों में काम किया हैं और इंडस्ट्री में 60 सालों से बने हुए हैं. इन्होंने कॉमेडी,सपोर्टिंग एक्टर और विलेन के रूप में हर एक रंग और अंदाज़ में नज़र आये. 

Story of Legendary Villain Mogambo Amrish Puri
बॉलीवुड के लेजेंड्री विलेन मुगैंबो अमरीश पूरी की कहानी

हिंदी सिनेमा और थिएटर्स जगत के एक ऐसे महान एक्टर जिन्होंने पूरी फ़िल्मी इंडस्ट्री में अपना एक अलग छाप छोड़ा हैं. इन्होंने हिंदी सिनेमा के साथ साथ इंटरनेशनल सिनेमा में भी अच्छा मुकाम हासिल किया. जिन्हें हम मुगैंबो के नाम से जानते हैं. मुगैंबो ख़ुश हुआ ये हिंदी फ़िल्म जगत में आइकोनिक डायलाग में से एक हैं. ये महान एक्टर कोई और नहीं अपने अमरीश पूरी साहब हैं. जिनका पूरा नाम था अमरीश लाल पूरी और जिन्हें पूरी दुनिया ने कई अलग अलग किरदार में देखा फिर मुगैंबो हो, DDLJ के बाऊ जी हो या फिर तहलका के डॉन्ग.. 


Story of Veteran Actor Om Puri
कहानी वेटरन एक्टर ओम पुरी की

बॉलीवुड सिनेमा के वेटरन एक्टर ओम पुरी एक ऐसे एक्टर थे जिन्होंन रीयलिस्टिक सिनेमा से लेकर कॉमर्सिअल हर तरह की फ़िल्मों में अपना एक अलग छाप छोड़ा. इन्होंने सीरियस, इमोशनल और कॉमेडी से भरे कई फ़िल्मों में बतौर एक्टर और सपोर्टिंग एक्टर काम किया. कई फ़िल्मों में तो ये विलेन की भूमिका में भी दिखाई दिए.