मुन्ना भैया प्रिंस ऑफ़ मिर्ज़ापुर Biography

Munna Bhaiya Prince Of Mirzapur Biography

दिव्येन्दु शर्मा आज बॉलीवुड के सफल एक्टर्स की लिस्ट में गिने जाते हैं. जिन्हें भले ही कुछ लोग उनके असल नाम से नहीं जानते लेकिन मिर्ज़ापुर के मुन्ना भैया के नाम से सभी जानते हैं. मिर्ज़ापुर के मुन्ना भैया का रोल करने के बाद दिव्येन्दु शर्मा लोग के बीच बहुत फेमस हो गए. 



munna bhaiya

जन्म, परिवार और एजुकेशन 

दिव्येन्दु शर्मा 19 June 1983 को दिल्ली में पैदा हुए थे. इन्होंने दिल्ली के किरोड़ीमल कॉलेज से पोलिटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया और साथ ही साथ तीन साल थिएटर्स में एक्टिंग भी किया. 

इसके बाद दिव्येन्दु ने फ़िल्म इन्सिटिटूटे पुणे से दो साल का डिप्लोमा भी किया. 


फ़िल्मी सफर और मुन्ना भैया बनाने की कहानी 

दिव्येन्दु ने साल 2011 में आई फ़िल्म  Pyar Ka Punchnama से अपना एक्टिंग डेब्यू किया. इसमें लोगों ने इन्हें liquid यानी निशांत के रोल में देखा जा सकता हैं. 

लोगों ने इस रोल को खूब पसंद किया. इसके बाद  दिव्येंदु ने चश्मे बद्दूर, टॉयलेट एक प्रेम कथा ,Ekkees Toppon Ki Salaami,Dilliwali Zaalim Girlfriend,The End,Batti Gul Meter Chalu, Badnaam Gali और Kanpuriye जैसी फ़िल्मों में काम किया. 

लेकिन इनको वर्ल्डवाइड रेकोगिनेशन मिर्ज़ापुर वेब सीरीज में मुन्ना त्रिपाठी के रोल के बाद मिल.