नवाज़ुद्दीन सिद्दिक़ी के जीवन से जुड़ीं कुछ अनसुने कहानियां

Untold Stories Of Nawazuddin Siddiqui

नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी एक ऐसे एक्टर हैं जिन्होंने बॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान बनाई हैं. इन्होंने कई सारे फ़िल्मों में बेहतरीन काम किया हैं. इनका फ़िल्मी सफ़र भले ही छोटे छोटे रोल से शुरू हुआ लेकिन आज ये सबसे डिमांडिंग एक्टर बन गए हैं. नवाज़ुद्दीन की ज़िंदगी से जुड़े कुछ गहरे राज जो आप नहीं जानते होंगे. 

  • नवाज़ुद्दीन को शुरुआती 12 साल तक इंडस्ट्री में उनके रंग की वजह से काम नहीं मिला था. लोग इन्हें बतौर एक्टर कास्ट इसलिए नहीं करते थे क्योंकि ये गोरे नहीं थे. एक इंटरव्यू में इन्होंने बताया था कि ये जब भी किसी डायरेक्टर या प्रोडूसर के पास रोल के लिए जाते तो उनके अस्सिटेंट इन्हें देखकर हँसते थे. 
  • नवाज़ुद्दीन ने थिएटर्स के दिनों में एक चौकीदार की नौकरी की थी. वो 9 से 5 नॉएडा के एक टॉय कंपनी में काम करते थे और शाम को रिहर्सल करते थे.
  • मुंबई में अपने स्ट्रगल के दिनों में इन्होंने अपने एक एनएसडी के सीनियर के घर में रहने के लिए उनके लिए कुकिंग करते थे. 
  • नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी बॉलीवुड के अकेले एक ऐसे एक्टर हैं जिनकी 8 फ़िल्मों को Cannes Film Festival में स्क्रीनगिंग के लिए चुना गया हैं. 
  • नवाज़ुद्दीन को रणवीर सिंह की डेब्यू फ़िल्म बैंड बजा बारात के लिए एक्टिंग वर्कशॉप देने के लिए बुलाया जाता था, जबकि ये उस समय पॉपुलर एक्टर नहीं थे. 
  • आप सबने भले ही नवाज़ुद्दीन सिद्दिक़ी को बतौर लीड गैंग ऑफ़ वास्सेपुर में देखा हो लेकिन उनकी पहली लीड फ़िल्म मिस लवली थी. जो 2012 में आने वाली थी लेकिन प्रोडक्शन में लेट होने के कारण ये 2014 में रिलीज़ हुई. 
  • नवाज़ ने एक इंटरव्यू में बताया था की ये फ़िल्मों में पैसा कमाने नहीं बल्कि नाम कमाने  के लिए आये थे. 
  • नवाज़ुद्दीन को राजपाल यादव ने अपने साथ उनके संघर्ष के दिनों में रखा था.
  •  साल 2013 में नवाज़ ने पहली बार रैम्पवॉक किया था. 
  • फ़िल्म शूल में वेटर के लिए इन्हें 1500 रुपए मिलने थे लेकिन इन्हें ये रुपए नहीं दिए गए थे और जब ये रुपए मांगने जानते थे  तब इन्हें पैसे नहीं मिलते थे और ये कहते थे कि अगर पैसे नहीं हैं तो खाना ही खिला दो और कई दिनों तक नवाज़ ऐसे ही खाना खा कर वापस आ जाते थे. 
  • एक शो के प्रोडूसर ने इन्हें कहा था कि  अगर मैं तुम्हें शो मैं कास्ट कर लूंगा तो मुझे दो एक्स्ट्रा लाइट तुम पर ही लगाने पड़ेंगे. 
  • गैंग ऑफ़ वास्सेपुर के बाद नवाज़ ने 275 स्क्रिप्ट बिना देखे ही मना कर दिए थे क्योंकि ये सब फैज़ल के तरह के किरदार थे.