कहानी वेटरन एक्टर ओम पुरी की

Story of Veteran Actor Om Puri

बॉलीवुड सिनेमा के वेटरन एक्टर ओम पुरी एक ऐसे एक्टर थे जिन्होंन रीयलिस्टिक सिनेमा से लेकर कॉमर्सिअल हर तरह की फ़िल्मों में अपना एक अलग छाप छोड़ा. इन्होंने सीरियस, इमोशनल और कॉमेडी से भरे कई फ़िल्मों में बतौर एक्टर और सपोर्टिंग एक्टर काम किया. कई फ़िल्मों में तो ये विलेन की भूमिका में भी दिखाई दिए. 


जन्म, परिवार और एजुकेशन 

ओम पुरी का पूरा नाम ओम प्रकाश पुरी हैं और इनका जन्म 18 अक्टूबर 1950 को पंजाब के अंबाला में हुआ था. इनके पिता राजेश पुरी इंडियन आर्मी और रेलवे में काम करते थे. एक सबसे दिलचस्प बात ये हैं कि जब ये पैदा हुए थे तो उस समय इनका कोई बर्थ सर्टिफिकेट नहीं था और इनकी माँ ने इनके पूछने पर बता था कि ये दशहरा के दो दिन बाद हुए थे. जब ये कॉलेज में गए तब इनके चाचा ने इनका ऑफिसियल डेट ऑफ़ बर्थ 9 मार्च 1950 रख दिया लेकिन जब ये मुंबई आये तब ओम पुरी साहब ने सर्च किया कि 1950 में दशहरा की तारीख को थी और अपना डेट ऑफ बर्थ 18 अक्टूबर 1950 कर लिया. इनके पिता जी कुछ समय तक इंडियन आर्मी में थे इसलिए इन्होंने भी आर्मी में जाने का फैसला लिया लेकिन ये बन गए एक्टर. 

पुरी साहब एक बहुत ही गरीब परिवार से थे और जब ये महज़ 6 साल के थे तब इनके पिता को सीमेंट चोरी के इल्ज़ाम में जेल भेज दिया गया था और उसके बाद इनका परिवार बेघर हो गया. इनके बड़े भाई वेद प्रकाश पुरी ने रेलवे में कुली का काम किया और इन्होंने भी एक चाय की दुकान पर काम करते करते अपनी पढ़ाई जारी रखी.  इसके बाद वो एनएसडी आ गए और एक्टिंग और नाटक में पढ़ाई की. इसी समय इनकी मुलाक़ात बॉलीवुड जगत और रंगमंच के एक और बेतरीन एक्टर नसीरुद्दीन शाह से हुई और दोनों एक दूसरे के बहुत ही अच्छे दोस्त बन गए. आगे चलकर इन दोनों साथ में कई सारी फ़िल्मों में एक साथ काम किया. नसीरुद्दीन शाह के कहने पर ही ओम पुरी ने FTII पुणे की ओर रुख़ किया और दोनों ने वहां से फ़िल्मी और टेलीविज़न की पढ़ाई की. 


Om puri in hera pheri

फ़िल्मी करियर, शोहरत  और डेथ 

ओम पुरी साहब ने FTII से पढ़ने के बाद ने सिनेमा में काम करना शुरू किया. इनकी पहली फ़िल्म चोर चोर छुप जा एक बच्चों पर बेस्ड थी. 

इसके बाद इन्होंने एक प्रोफ़ेसर के तौर पर एक्टर स्टूडियो में भी काम किया जहाँ पर सुपरस्टार अनिल कपूर और गुलशन ग्रोवर इनके स्टूडेंट रहे. 

इसके बाद ओम पुरी ने कई सारी फ़िल्मों बतौर एक्टर काम किया. 

हिंदी सिनेमा के साथ साथ इन्होंने इंग्लिश-हॉलीवुड फ़िल्मों में भी काम किया. जैसे My Son the Fanatic (1997), East Is East (1999), The Parole Officer (2001), City of Joy (1992), Wolf (1994), The Ghost and the Darkness (1996)  और War(2007)

ओम पुरी साहब ने हेरा फेरी, मालामाल वीकली,मेरे बाप पहले आप और सिंह इज़ किंग जैसी फ़िल्मों में बतौर कॉमेडियन भी नज़र आये. 

 6 जनवरी 2017 को इनकी अँधेरी में हार्ट अटैक की वजह से मौत हो गई. 


ओम पुरी की कुछ फ़िल्में 

  • Dhol
  • Mere Baap Pehle Aap
  • Kismat Konnection
  • Singh Is Kinng
  • Mukhbiir
  • Chal Chala Chal
  • Billu
  • Delhi-6
  • Baabarr
  • London Dreams
  • Life Goes 
  • Kurbaan
  • Bolo Raam
  • Road to Sangam
  • Na Ghar Ke Na Ghaat Ke
  • Kushti
  • Dabangg
  • Action Replayy
  • Teen Thay Bhai
  • Kucch Luv Jaisaa
  • Love Express
  • Bin Bulaye Baraati
  • Don 2: The King is Back