विलेन रंजीत की कहानी

Biography of Actor Ranjeet

गोपाल बेदी जिसे पूरी दुनिया रंजीत के नाम से जानती यहीं, हिंदी सिनेमा के मोस्ट आइकोनिक विलेन में से एक हैं.

इनका जन्म 12 सितम्बर 1942 में अमृतसर में हुआ था. इनके पिता एक जाने माने बिज़नेस मैन थे और वो चाहते थे की ये भी बिज़नेस ही संभाले. इनका मन बिज़नेस करने का नहीं था. रंजीत ने बिना किसी को बताये इंडियन डिफेन्स सर्विस का फॉर्म डाल दिया और इनका सिलेक्शन इंडियन एयरफोर्स में हो गया. 

लेकिन इनके पिता इनसे बहुत नाराज़ थे हालांकि बाद में उनकी नाराज़गी ख़त्म हो गई.  जब ये एयर फाॅर्स की ट्रेनिंग कर रहे थे तभी इनको इश्क़ हो गया और वो भी इनके ट्रेनर की बेटी से इसके बाद इनको आर्मी से निकाल दिया गया और ये वापस दिल्ली आ गए. 

यहाँ पर आने के बाद इन्होंने फूटबाल खेलना शुरू किया. गॉइड और हम दोनों फ़िल्म को इन्होंने बीस से ज़्यादा बार देखि जिसके बाद इनको एक्टिंग करने का ख़्याल आया और  एक दिन अचानक मुंबई जाने का प्लान बनाया. इनकी मुलाक़ात बलराज दत्त यानी सुपरस्टार सुनील दत्त से हुआ और उन्होंने ही इनका नाम गोपाल बेदी से रंजीत कर दिया और अपनी फ़िल्म रेशमा और शेरा में इनको बतौर विलेन रोल दिया. 

लेकिन इनको लोकप्रियता फ़िल्म शर्मीली से मिली जिसमें इन्होंने विलेन का किरदार निभाया था और जब अपने परिवार के साथ ये फ़िल्म देखने गए तो इनके परिवार ने ये देखा कि इनका बेटा लड़की के कपड़े उतारकर उसका इज़्ज़त लूट रहा हैं तो फ़िल्मी छोड़ कर वापस आ गए और इनको ख़ूब डांट भी पड़ी. 

मामले को हाथ से निकलता देख इन्होंने राखी को अपने घर डिनर के लिए इन्वाइट किया और राखी ने आकर इनके परिवार को समझाया कि वो बस एक्टिंग था. आपका बेटा बहुत ही अच्छे दिल का आदमी हैं और तब जाकर इनके घर वाले माने. 

कई सारे हीरो और विलेन आये और गए लेकिन रंजीत का जलवा बरकरार रहा. ये ऐसे विलेन रहे हैं कि जब ये सिल्वर स्क्रीन पर लड़कियों के कपड़े फाड़ते थे तो महिलाएं थिएटर हाल में डर जाया करती थी. रंजीत में तकरीबन 150 से ज़्यादा फ़िल्मों में रेप सीन किये हैं. 


विलेन रंजीत की कहानी

इन्होंने 200 से ज़्यादा फ़िल्मों में काम किया. इनकी कुछ फ़िल्मों के नाम निम्न हैं. 

  • Sawan Bhadon 
  • Sharmeelee 
  • Reshma Aur Shera 
  • Hulchul 
  • Haseenon Ka Devata 
  • Dost Aur Dushman 
  • Parchhaiyan 
  • Bhai Ho To Aisa 
  • Raampur Ka Lakshman 
  • Gaddar 
  • Man Jeete Jag 
  • Keemat 
  • Kashmakash 
  • Dhamkee
  • Bandhe Haath 
  • Jheel Ke Us Paar 
  • Nagin 
  • Bhanwar 
  • Zamaanat 
  • Kachcha Chor 
  • Dharam Veer 
  • Chor Sipahee 
  • Chhailla Babu 
  • Chandi Sona 
  • Chalta Purza 
  • Amar Akbar Anthony 
  • Ab Kya Hoga 
  • Khoon Pasina 
  • Phool Khile Hain Gulshan Gulshan
  • Phaansi 
  • Parmatma 
  • Naya Daur 
  • Kaala Aadmi 
  • Heeralaal Pannalaal 
  • Daku Aur Jawan 
  • Anjane Mein 
  • Amar Shakti 
  • Vishwanath 
  • Aakhri Daku 
  • Phandebaaz 
  • Muqaddar Ka Sikandar 
  • Bhookh 
  • Salaam Memsaab 
  • Raakhi Ki Saugandh 
  • Muqabla 
  • Do Ladke Dono Kadke 
  • Sarkari Mehmaan
  • Kartavya 
  • Duniya Meri Jeb Mein 
  • Lahu Ke Do Rang 
  • Yuvraaj 
  • Suhaag