तीन लोक नवखण्ड में गुरु से बड़ा ना कोय,करता करे न करी सके गुरु करे सो होय.शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!!
धरती कहती, अंबर कहते, बस यही तरानागुरू आप ही वो पावन नूर हैजिनसे रौशन हुआ जमाना!शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
खींचता था आड़ी टेड़ी लकीरे आपने मुझेकलम चलाना सिखाया ज्ञान का दीप जला मन मेंमेरे अज्ञान के तमस को मिटाया!हैप्पी टीचर्स डे..
होता है होश तो तुम नही रहते
होते हो तुम तो होश नही रहता !!
ऐ जिंदगी तुझे भी हैप्पी टीचर्स डे |
तूने मुझे बहुत कुछ सिखाया है और आज भी सीखा रही है |
सिर्फ किताबी ज्ञान ही नहीं जीवन जीना भी सिखाते है आप